CA Result: सीए फाउंडेशन का फाइनल रिजल्ट आज..

ICAI CA Foundation Result 2023-24: सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 परीक्षा के नतीजे अब से थोड़ी ही देर में जारी किए जाएंगे. जैसे ही रिजल्ट घोषित होगा उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन दिसंबर 2023 रिजल्ट देख सकेंगे.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 की परीक्षा दिए छात्रों का आज का दिन निर्णायक है। दरअसल, आज इन छात्रों का रिजल्ट आने वाला है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India) की ओर से सीए का फाइनल रिजल्ट (ICAI CA Foundation Result 2023-24) आज जारी किया जाएगा. अगर आपने यह परीक्षा दी थी तो रिजल्ट जारी होने के बाद आप ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाकर उम्मीदवार अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप icai.nic.in पर जाकर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

कब हुई थी परीक्षा

सीए की परीक्षा 31 दिसंबर से 6 जनवरी 2024 के बीच हुए थे. इस परीक्षा का आयोजन देशभर के कुल 290 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

इतने अंक करने होंगे हासिल
आईसीएआई सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2023 को चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. सीए फाउंडेशन की परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40% और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने होंगे. परीक्षा में असफल होने वाले उम्मीदवार आईसीएआई के नियमों के अनुसार सीए फाउंडेशन परीक्षा में दोबारा भाग ले सकते हैं. इस साल का अगला सत्र मई-जून 2024 में होगा. सीए पंजीकरण रजिस्ट्रेशन डेट से तीन साल तक सक्रिय रहता है.

सीए फाउंडेशन 2023 रिजल्ट ऐसे चेक करें

  • आईसीएआई फाउंडेशन रिजल्ट दिसंबर 2023 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद, उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
  • ऐसा करने के साथ ही सीए फाउंडेशन 2023 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • अब रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्ट के लिए सहेजें.
Back to top button