Kia Sonet: Low Budget में लॉन्च हुई KIA के 4 नए वेरिएंट, जानिए कितनी है कीमत 

KIA मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे किफायती एसयूवी सोनेट (Sonet) के 4 नए एंट्री लेवल और मिड वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं। सनरूफ की बंपर डिमांड को देखते हुए किआ सोनेट के सस्ते वेरिएंट में भी यह फीचर दे दिया गया है।

Kia Sonet New Car Launch: दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में आज (3 अप्रैल) अपनी सोनेट के 4 नए एंट्री और मिड-लेवल वेरिएंट लॉन्च किए हैं।इसके बाद गाड़ी के ट्रिम संख्या बढ़कर 23 हो गई है। साथ ही लाइनअप में सनरूफ जैसी सुविधाएं भी जोड़ दी गई हैं। नए HTE(O) और HTK(O) वेरिएंट अब सॉनेट के पेट्रोल G1.2 लीटर और डीजल 1.5 लीटर CRDi VGT इंजन के साथ उपलब्ध होंगे।

जहां HTE(O) वेरिएंट में मौजूदा HTE वेरिएंट की तुलना में एक अतिरिक्त सनरूफ मिलता है, वहीं HTK(O) में मौजूदा HTK वेरिएंट की तुलना में एक सनरूफ, LED कनेक्टेड टेललैंप्स, फुली ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल (FATC) और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स से लैस है।

इसके अलावा, सॉनेट के GTX+ और HTX+ वेरिएंट के साथ ऑल-विंडोज़ अप/डाउन फीचर भी मिलता है। कंपनी इन वेरिएंट को वैल्यू फॉर मनी के रूप में लेकर आई है।

नए वेरिएंट में जोड़े हैं ये नए फीचर्स 

अपडेटेड 2024 किआ सोनेट रेंज वेरिएंट लाइनअप में फेरबदल के साथ आया है। किआ सोनेट के मौजूदा HTE वेरिएंट की तुलना में HTE(O) वेरिएंट में अब सनरूफ शामिल किया है।दूसरी तरफ HTK(O) वेरिएंट में सनरूफ, कनेक्टेड LED टेल लैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर डिफॉगर के साथ मौजूदा HTK वेरिएंट में पेश की जाने वाली फीचर्स और तकनीकें शामिल हैं।इसके अलावा, GTX+ और HTX+ वेरिएंट में ऑल-विंडोज अप/डाउन सेफ्टी फीचर पेश किया है।

डिजाइन में हुआ है बदलाव
सोनेट की फ्रंट स्टाइलिंग में बड़े बदलाव किए गए हैं, जिसमें अब शार्प 3-पीस एलईडी हेडलाइट्स और लॉन्ग पॉइंटेड शेप एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें हैं. अब इसमें सिल्वर इंसर्ट और स्मूथ एलईडी फॉग लाइट के साथ एक अपडेटेड ग्रिल की सुविधा दी गई है. यह सब-4 मीटर एसयूवी एक अपडेटेड बम्पर के साथ आती है जिसमें एक नया एयर डैम दिया गया है.

इतनी कीमत में मिलेगी सोनेट के नए वेरिएंट कार

किआ सोनेट में 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल, ऑटोमैटिक, iMT और DCT गियरबॉक्स जैसे विकल्प दिए हैं।HTE और HTK वेरिएंट चुनने वाले ग्राहकों के पास अब 3 नए रंगों- ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंपीरियल ब्लू और प्यूटर ऑलिव का विकल्प होगा।HTE(O) वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.19 लाख रुपये और HTK (O) की 9.24 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।

Back to top button