Indian OIL में Direct नौकरी पाने का मौका, 160000 मिलेगी सैलरी…

Indian OIL Recruitment 2024: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में नौकरी (Govt Jobs) पाने का एक सुनहरा अवसर है। अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए तमाम बातों को गौर से पढ़ें।

Sarkari Naukri Indian OIL Recruitment 2024: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने लॉ ऑफिसर के पदों पर रिक्तियां निकाली है। अगर आपके पास भी इन पदों से संबंधित योग्यता है, तो इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लॉ ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बता दें कि इस पद के लिए आवेदन करने के लिए पंजीकरण विंडो 8 अक्तूबर तक खुली रहेगी। बता दें कि लॉ ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी।

नौकरी पाने की योग्यता
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एलएलबी के साथ ग्रेजुएट डिग्री या 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी डिग्री होनी चाहिए।

क्या है आयुसीमा?
उम्मीदवार जो कोई भी सामान्य/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से संबंध रखते हैं, उनकी अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष है और ओबीसी, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट दी गई है.

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन पीजी CLAT 2024 परीक्षा में उनके अंकों के आधार पर शॉट लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद ग्रुप डिस्कशन (GD), ग्रुप टास्क (GT) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) होगा।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा करें। आवेदन शुरू करने से पहले अपने दस्तावेज तैयार रखें। हाल ही की पासपोर्ट आकार की तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अवश्य रखें। आवेदन के लिए एक वैध ईमेल और मोबाइल नंबर का पंजीकरण आवश्यक है। इसे बाद में बदला नहीं जाएगा। उम्मीदवारों को अपना पीजी क्लैट 2024 प्रवेश पत्र नंबर, आवेदन संख्या, जन्म तिथि और क्लैट स्कोर प्रदान करना होगा।

Back to top button