महाराष्ट्र में मतदान से पहले ‘कैश कांड’, BJP नेता विनोद तावड़े पर EC का एक्शन

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले BJP के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर गंभीर आरोप लगा है. उन पर पैसे बांटने का आरोप है. इस मामले में चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. कथित तौर पर पैसे बांटने की ये घटना उस वक्त सामने आई जब तावड़े और स्थानीय नेता राजन नाइक होटल पहुंचे थे.

‘कैश कांड’ में फंसे BJP नेता विनोद तावड़े के खिलाफ चुनाव आयोग ने FIR दर्ज कराई है। हालांकि, तावड़े अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सिरे से नकारते नजर आ रहे हैं।

BJP पर हमलावर हुई विपक्ष
इस मामले को लेकर महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई हो गया है. विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी का खेल खत्म हो चुका है. जो काम चुनाव आयोग को करना था वो काम ठाकुर ने किया है. चुनाव आयोग हमारा बैग चेक करता है लेकिन सत्ता पक्ष पर कार्रवाई करने से डरता है.

हाथों में नोटों का पैकेट लिए दिखे BVA कार्यकर्ता
एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बीवीए कार्यकर्ता हाथों में नोटों के पैकेट लिए दिखाई दे रहे हैं. वह जमकर हंगामा कर रहे हैं और पैकेट में रखे नोटों को कैमरे में दिखा रहे हैं. इस दौरान कई नोट नीचे भी गिर जाते हैं. नहीं बीजेपी नेता विनोद तावड़े बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. बीवीए कार्यकर्ता बीजेपी नेता को घेरे हुए हंगामा काटते नजर आ रहे हैं.

विनोद तावड़े ने दी सफाई
इस पूरे मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े का कहना है, नालासोपारा के विधायकों की बैठक चल रही थी. वोटिंग के दिन के लिए आदर्श आचार संहिता, वोटिंग मशीन को कैसे सील किया जाएगा और अगर कोई आपत्ति दर्ज करानी है तो क्या करना है… मैं इसके बारे में उन्हें जानकारी देने पहुंचा था. बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ता अप्पा ठाकुर और क्षितिज को लगा कि हम पैसे बांट रहे हैं. चुनाव आयोग और पुलिस मामले की जांच करे. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच हो. मैं 40 साल से पार्टी में हूं. अप्पा ठाकुर और क्षितिज मुझे जानते हैं, पूरी पार्टी मुझे जानती है. फिर भी मेरा मानना ​​है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें…

फिर हेलिकॉप्टर की हुई तलाशी तो भड़के उद्धव, शिवसेना यूबीटी हुई आक्रामक

‘बटोंगे तो कटोगे’ बयान पर अकबरुद्दीन ओवैसी का बड़ा हमला, योगी-मोदी को बताया अपना दुश्मन

चुनाव से पहले शरद पवार ने दिए सन्यास के संकेत… कहा- समाजकारण नहीं छोडूंगा

Back to top button