शराब घोटाला मामले में CBI ने दायर की चार्जशीट, अरविंद केजरीवाल को बनाया आरोपी
Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दायर किया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ सीबीआई (CBI) ने ऐक्शन तेज कर दिया है। कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक के खिलाफ सीबीआई (CBI) ने सोमवार को राउज ऐवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में चार्जशीट दायर कर दी है। स्पेश जज कावेरी बावेजा की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया है। इससे पहले ईडी ने करीब 200 पेज का आरोप पत्र मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ दाखिल किया था।
आठ अगस्त को होगी सुनवाई
दिल्ली शराब घोटाले (delhi liquor scam) से जुड़े सीबीआई मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 25 जुलाई को मुख्यमंत्री केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दी थी। इस मामले में आठ अगस्त को सुनवाई होनी है। तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केजरीवाल की पेशी हुई थी। सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल से ही गिरफ्तार किया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, Arvind Kejriwal को कथित शराब घोटाले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक बताया गया है जिसमें आरोप है कि आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत मिली। पिछले महीने केजरीवाल की रिमांड की मांग करते हुए सीबीआई ने अदालत में कहा, ‘अरविंद केजरीवाल आपराधिक साजिश के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं। यह पता चला है कि केजरीवाल के करीबी विजय नायर (आप के पूर्व मीडिया प्रभारी) शराब कारोबारियों से संपर्क कर रहे थे और प्रस्तावित शराब नीति में फायदा पहुंचाए जाने के बदले रिश्वत की मांग कर रहे थे।’ सीबीआई ने सबसे पहले अप्रैल 2023 में केजरीवाल से पूछताछ की थी।