CBI Raid: सन्देशखाली में CBI का सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
संदेशखाली मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बंगाल में कई जगहों पर छापेमारी की है. सीबीआई ने विदेशी पिस्टल के साथ बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त की है.
लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल के सन्देशखली मामले में सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है. सीबीआई ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में कई जगह छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी ने विदेशी निर्मित हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए हैं। सीबीआई ने FIR लिखने के ठीक एक दिन बाद छापेमारी की है।
बता दें कि सीबीआई ने ऐसे दिन छापेमारी की है, जब पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्यों में लोकसभा चुनाव-2024 के तहत दूसरे चरण के लिए वोटिंग चल रही है. पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 3 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग के दौरान भी बंगाल में हिंसा की खबरें सामने आई हैं.
दरअसल 5 जनवरी को ईडी राशन घोटाले के आरोपों के चलते टीएमसी नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापा मारने पहुंची थी, जहां ईडी की टीम पर हमला किया गया था. जिसके बाद ईडी की टीम पर हमला करने से जुड़े आरोपियों के ठिकानो पर रेड की गई. जानकारी के मुताबिक कड़ी सुरक्षा में सीबीआई की टीम अलग-अलग जगह पर रेड कर रही है.
भारी मात्रा में हथियार हुए बरामद
रेड के दौरान बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए साथ ही विदेशी पिस्टल भी जब्त की गई. केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा बंगाल के संदेशखाली में ठिकानों पर छापेमारी के बाद विदेशी हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं. यह छापेमारी निलंबित तृणमूल नेता शाहजहां शेख और उनके सहयोगियों के खिलाफ जबरन वसूली, जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली सीबीआई द्वारा 5 जनवरी को ईडी की टीम पर हमला करने वालों से जुड़े ठिकानों पर की गई.
7 लोग गिरफ्तार
सीबीआई ने ईडी अफसरों पर सन्देशखाली में हुए हमले के मामले में अभी तक 7 गिरफ्तारियां की हैं. ईमेल के जरिये सीबीआई को 50 से ज्यादा शिकायतें मिली थी. उनमें से एक पर सीबीआई ने एफ.आई.आर (FIR) दर्ज कर रेड की. पुलिस ने जिस एफआईआर में शेख शाहजहां को नामजद आरोपी बनाया था इस एफआईआर को टेकओवर करके सीबीआई ने जांच शुरू की थी और शेख शाहजहा को बंगाल पुलिस से कस्टडी में लिया था.
सीबीआई को मिलीं 50 शिकायतें
कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई संदेशखाली मामले की जांच कर रही है। सीबीआई ने संदेशखली के लोगों को आगे आने और शिकायत दर्ज कराने के लिए ईमेल आईडी जारी की थी। अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी को पहले दिन 50 शिकायतें मिली थीं। जिनमें से कई राजनीतिक रूप से प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा कथित तौर पर जमीन हड़पने के बारे में थीं।