CBSE ने स्कूलों को नोटिस जारी कर कहा- ऐसा नहीं किया तो लगेगा भारी जुर्माना

CBSE

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षा 2021 के मूल्यांकन के संबंध में संबद्ध स्कूलों को नोटिस जारी किया है। बोर्ड ने स्कूलों से 10 अप्रैल तक ओएएसआईएस (OASIS) पर शिक्षक जानकारी अपडेट करने के लिए कहा है।

बोर्ड ने सभी स्कूलों को चेतावनी दी है कि अगर सही वक्त पर शिक्षक जानकारी अपडेट नहीं हुई तो स्कूलों के ऊपर 50 हजार रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगेगा और उनके स्कूल का परिणाम भी घोषित नहीं होगा।

सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी, जबकि स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं।

सीबीएसई द्वारा बाहरी परीक्षक के लिए शिक्षकों की सूची भेजने के तुरंत बाद यह संज्ञान में आया है कि कई शिक्षकों ने विभिन्न कारणों और कोरोना महामारी की वजह से 2020 में इस्तीफा दे दिया है।

ऐसे में कई स्कूलों ने संसाधनों की भरपाई के लिए नौवीं से लेकर बारहवीं के शिक्षकों को अधिक कक्षाएं आवंटित की थी। जिसके कारण कई शिक्षक असाइन किए जाने की बावजूद परीक्षक ड्यूटी के लिए उपलब्ध नहीं है।

बोर्ड के संज्ञान में आया है कि बाहरी परीक्षकों की अनुपस्थिति में कई स्कूलों ने ऐसे परीक्षक की मौजूदगी में प्रैक्टिकल परीक्षाएं कराई हैं, जो कि सीबीएसई द्वारा नियुक्त नहीं था।

इसके अलावा, ओएएसआईएस में स्कूलों में काम करने वाले सभी शिक्षकों के नाम अपडेट भी नहीं हैं, जिन्हें अपडेट करना अनिवार्य है।

बोर्ड ने बताया है कि शिक्षकों की कमी बोर्ड की मूल्यांकन प्रक्रिया को प्रभावित करेगी जो 7 मई से शुरू होगी।

साथ ही सभी  प्रधानाध्यापकों को आवश्यकतानुसार डेटा अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी स्कूलों को 5 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच शिक्षकों के बारे में जानकारी अपडेट करनी है।

Back to top button