चैत्र नवरात्रि एवं हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 की हार्दिक शुभकामनाएं।
चैत्र नवरात्रि एवं हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 की हार्दिक शुभकामनाएं।

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 22 मार्च 2023 से हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि का आगाज हो गया है। हिन्दू नव वर्ष (Hindi New Year 2023) की जब शुरुआत होती है तब चैत्र का महीने होता है और बसंत ऋतु का आगमन होता है। चैत्र माह और हिन्दू नव वर्ष का पहला त्यौहार नवरात्रि पड़ता है जिसमें 9 दिनों तक मां दुर्गा की पूर्ण श्रद्धा से पूजा की जाती है।
नववर्ष सभी समुदायों के लिए नवीनता का प्रतीक होता है एवं नए वर्ष के अवसर पर सभी लोग नवीन संकल्प लेते है। इस अवसर पर आप अपने करीबियों और सगे-संबंधियों को हिंदू नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं देकर अपनों को अभिभूत करें।
- बसंत की बहार हो, खुशियों का संचार हो, नव वर्ष की पावन बेला में नेह हो, सत्कार हो|
स्वर्णिम सूरज की बेला में विक्रम संवत 2080 की अशेष शुभकामनाएं| देवी के नौ रूपों सा दिव्य हो नूतन संवत्सर।
- ऋतु से बदलता हिन्दू साल, नए वर्ष में आई मौसम में बहार
बदलाव दिदेखो नूतन वर्ष है आया, धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया,
एक खूबसूरती, एक एहसास,एक ताज़गी, एक विश्वास,एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास, यही है हिंदू नव वर्ष की शुरुआत | नव सवंत्सर 2080 की बधाई|
- भगवान् श्री राम आपके जीवन में छायें अन्धकार को मिटा कर आपके जीवन को उजालो से भर दे यही कामना के साथ आपको 2080 हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं “
- “पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर, बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम, करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर । हिन्दू नव वर्ष 2080 की हार्दिक शुभकामनाएं “
- फिर कुछ नये ख्वाब, सजाने हैं,फिर कुछ नये किरदार, निभाने हैं,
फिर कुछ नये अंधेरे भी, डालेंगे अपना डेरा,फिर कुछ नये चिराग, जलाने हैं। हिन्दू नववर्ष मंगलमय हो!
