
BPSC छात्रों के समर्थन में बिहार में चक्का जाम…दरभंगा सहित कई जगह रोकी गईं ट्रेनें
BPSC Protest Bihar Bandh: बिहार में आज यानी सोमवार को BPSC छात्रों के आंदोलन के समर्थन में चक्का जाम का ऐलान किया गया है। रविवार शाम को छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में AISA ने आज बिहार बंद बुलाया है। सीपीआईएम ने कहा कि इस बहरी और अड़ियल सरकार के कानों में आवाज गूंजने के लिए यह चक्का जाम जरूरी है.
BPSC छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर बिहार का सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। आज सुबह से ही बिहार बंद और चक्का जाम का असर दिख रहा है. कई जगहों पर रेल रोकी जा रही है. इसी कड़ी में दरभंगा में बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस को रोका गया है. आरा में आइसा ने ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन किया है. ऐसे में उनके पास कोई चारा नहीं बचा था।
क्या हैं छात्रों की मांगें
अभ्यर्थी बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने और नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को खत्म करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि हाल ही में हुई परीक्षा में कई खामियां थीं और इसे दोबारा आयोजित किया जाना चाहिए। वहीं, बीपीएससी केवल उन केंद्रों पर दोबारा परीक्षा कराने को तैयार है, जहां गड़बड़ी की शिकायतें दर्ज की गई थीं।
BPSC अभ्यर्थियों की प्रमुख मांगें
* एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को रद कर नए सिरे से आयोजन किया जाए।
* प्रश्न पत्र की तैयारी से लेकर परीक्षा आयोजित कराने की पूरी प्रक्रिया की गहन जांच हो।
* प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए एसओपी बने, ताकि छात्रों को अनावश्यक परेशानी नहीं हो।
दरभंगा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी
बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आइसा और लेफ्ट के कार्यकर्ताओं ने दरभंगा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया है. यहां पैसेंजर ट्रेन को रोक कर नारेबाजी की गई है. आरा में भी पैसेंजर ट्रेन को रोकी गई है.
लाठीचार्ज के बाद भी पटना में BPSC छात्र डटे
13 दिनों से पटनाके गर्दनीबाग में धरना पर बैठे छात्र कल हुए लाठीचार्ज के बाद भी डटे हुए हैं. री-एग्जाम की मांग को लेकर छात्र आड़े हुए है. लाठीचार्ज को लेकर भावुक हुए छात्र ने कहा कि 13 दिन से भूखे बैठे हैं. कोई पूछने वाला नहीं है. लड़कियां आंदोलन में यहां बैठी हैं. रात में उनकी सुरक्षा का भी डर बना रहता है. उन्होंने कहा कि पुरुष सिपाहियों ने लड़कियों को मारा, गाली दी, उनके कपड़े फाड़ दिए. ये कहां का न्याय है. सरकार हमारी बात क्यों नहीं सुनती?
आंदोलन को मिल रहा है समर्थन
AISA और भाकपा ने 30 दिसंबर को बिहार बंद और चक्का जाम का ऐलान किया है। प्रशांत किशोर ने छात्रों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी लड़ाई जारी रखें। सरकार के साथ बातचीत की पहल के बाद ही आंदोलन की अगली रणनीति तय की जाएगी।
यह भी पढ़ें…
‘प्रगति यात्रा’ पर निकलेंगे सीएम नीतीश कुमार… तेजस्वी ने उठाए सवाल
BPSC ने रद्द की बापू परीक्षा केंद्र का एग्जाम, सामने आई बड़ी वजह
Bihar News: लुटेरी दुल्हन के प्यार में पड़े BJP नेता, फिर आगे जो हुआ, वो…