Champions Trophy: न्यूजीलैंड के संकटमोचक बने विल यंग, जड़ा अर्धशतक

PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इंतजार का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है.

पाकिस्तान में 29 साल के बाद आईसीसी इवेंट की वापसी हुई है. वहीं 8 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. इसका पहला मैच मेजबान और डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है.

कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम दोनों टीमें आमने-सामने है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मिचेल सैंटनर की कप्तानी में कीवी टीम ट्राई सीरीज में दो बार पाकिस्तान को हराकर आ रही है. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में भी यह टीम पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं हारी है. ऐसे में वह जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. दूसरी ओर मोहम्मद रिजवान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत के इरादे से उतरेंगे.

  • विल यंग ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. इसके लिए उन्होंने 56 गेंदों का सामना किया.
  • न्यूजीलैंड ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. डैरिल मिचेल हारिस रऊफ का शिकार हो गए हैं. उन्होंने 24 गेंद में 10 रन बनाए.
  • विल यंग 47 गेंद में 46 रन और डैरिल मिचेल 18 गेंद में 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
  • 14 ओवर का खेल पुरा हो चुका है. न्यूजीलैंड की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं.
  • 11 ओवर के बाद पाकिस्तान की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं.
  • 8.1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाए हैं.
  • कीवी ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया है. केन विलियमसन 1 रन बनाकर नसीम शाह का शिकार हो गए हैं.
  • न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिर चुका है. डेवन कॉनवे 17 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अबरार अहमद ने उनका शिकार किया.
  • फखर जमां मैदान से बाहर चले गए हैं. कामरान गुलाम उनकी जगह फील्डिंग कर रहे हैं.
  • मैच की दूसरी गेंद पर फखर जमां चोटिल. उन्हें घुटने में कुछ समस्या हुई है.
  • दोनों टीम के खिलाड़ी मैदान पर आ चुके हैं. खेल शुरू हो चुका है.
  • न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI:डेवन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), विलियम ओरुर्के, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी.
  • पाकिस्तान की प्लेइंग XI: बाबर आजम, फखर जमां, सउद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी.

यह भी पढ़े:

गिल बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज, बाबर आजम को पछाड़ा

Back to top button