Champions Trophy 2025: टीम इंडिया में बड़े उलटफेर के मूड में सेलेक्टर्स, जानें पूरा शेड्यूल…
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रही है जिसमें रोहित शर्मा ही कप्तान के तौर पर दिख सकते हैं। लेकिन पिछली वनडे सीरीज में टीम के उप कप्तान रहे शुभमन गिल की जगह सुरक्षित नहीं है।
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions trophy) के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों (Ind vs Eng) की सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान होगा। चैंपियंस ट्रॉफी (champions trophy 2025) 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट (champions trophy) के लिए चयनकर्ता ज्यादा प्रयोग करने के पक्ष में नहीं होंगे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कप्तान बनना तय है, लेकिन बाकी खिलाड़ियों पर अभी भी संशय है। सबकी नजर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट पर है। इसके अलावा मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वापसी पर भी सभी की नजरें होंगी।
इस साल भारतीय टीम का शेड्यूल क्या है?
इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी. भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का आगाज 20 जून से होगा. इंग्लैंड दौरे पर बाद भारतीय टीम एशिया कप का हिस्सा होगी. एशिया कप अगस्त महीने में खेला जाएगा. एशिया कप के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर दोनों टीमों के 3 वनडे और 5 टी20 मैचों क सीरीज खेली जाएगी. हालांकि, अब तक भारत के ऑस्ट्रेलिया के दौरे का शेड्यूल तय नहीं हुआ है, लेकिन यह सीरीज अक्टूबर-नवंबर महीने में खेली जाएगी.
इन टीमों के खिलाफ खेलेगा भारत…
भारतीय टीम इस साल अगस्त में बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर भारत और मेजबान बांग्लादेश के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों क सीरीज खेली जाएगी. इसके अलावा वेस्टइंडीज की टीम अक्टूबर में भारत के दौरे पर आएगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम अपने साल का समापन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से करेगी. साउथ अफ्रीकी टीम अपने भारत दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज नवंबर-दिसंबर महीने में प्रस्तावित है.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 को कौन भूल सकता है। भारतीय टीम फाइनल में हारने से पहले एकतरफा प्रदर्शन कर रही थी। ग्रुप स्टेज के सभी 9 मैचों को जीतकर टीम सेमीफाइनल में पहुंची। वहां न्यूजीलैंड को पटखनी दी लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गए। हार के बाद भी भारत के प्रदर्शन की हर तरफ तारीफ हुई। आईसीसी का अगला वनडे टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी है। इसकी शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। 12 जनवरी तक टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है।