
Champions Trophy: ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हुआ ये खतरनाक गेंदबाज, आधी हो गई ताकत
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड शामिल नहीं होंगे। मार्कस स्टोइनिस ने पहले ही तत्काल प्रभाव से संन्यास का ऐलान कर दिया है, जबकि मिचेल मार्श भी चोटिल हैं।
Champions Trophy: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों के चलते इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने तीन प्रीमियम गेंदबाजों के बिना भाग लेगी. कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड पहले ही टूर्नामेंट से आउट हो गए थे. इसका मतलब है कि स्टीव स्मिथ जिस ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे। यानी ऑस्ट्रेलियाई टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में कुल पांच बदलाव करने पड़े हैं.
ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका
मिचेल स्टार्क के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया की टीम की ताकत आधी हो गई है। पहले ही टीम के पास पैट कमिंस और जोस हेजलवुड जैसे खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं, ऐसे में स्टार्क का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और बड़ा झटका है। कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया है। वहीं तीन तेज गेंदबाजों के तौर पर टीम में नाथन एलिस, स्पेन्सर जॉनसन और बेन ड्वार्शिस को शामिल किया गया है।
Australia's finalised squad is finally in for the upcoming #ChampionsTrophy – with Mitch Starc the latest big name to miss
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 12, 2025
पियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा। (ट्रैवलिंग रिजर्व: कूपर कोनोली)।