गोल्डन बॉय Neeraj Chopra ने रचाई शादी, जानें कौन हैं नीरज की पत्नी हिमानी

Neeraj Chopra: भारत के मोस्ट एलिजेबल बैचलर नीरज चोपड़ा अब शादीशुदा हैं। इस खिलाड़ी ने एक खिलाड़ी को ही अपने जीवनसाथी के रूप में चुना। नीरज ने किसी को भी अपनी शादी की भनक तक नहीं लगने दी। 

Neeraj Chopra married with Himani: स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और डबल ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) हिमानी मोर के साथ विवाह बंधन में बंध गए हैं। गुपचुप तरीके से हुई शादी की जानकारी नीरज ने ही अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी। हिमानी (Himani mor) सोनीपत की रहने वाली हैं। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं और इसे “हैप्पी एवर आफ्टर” बताया।

हिमानी मोर कौन हैं?

नीरज की पत्नी का पूरा नाम हिमानी मोर है. और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सोनीपत जिले से लिटिल एजेल्स पब्लिक स्कूल से की। हिमानी मोर एक प्रोफ़ेशनल टेनिस प्लेयर रही हैं। फ़िलहाल वो अमेरिका में नौकरी कर रही हैं, जहां वो मास्टर्स इन स्पोर्ट्स मैनेजमैंट की पढ़ाई भी कर रही हैं। हिमानी बॉस्टन में एक यूनिवर्सिटी में रिक्रूटमेंट ऑफ़िसर भी हैं। हिमानी के पिता भी स्पोर्ट्समैन रहे हैं। वो कबड्डी खेलते थे।

नीरज चोपड़ा की शादी के बारे में न तो फैंस और न ही मीडिया को कोई भनक लग पाई। रविवार शाम को नीरज चोपड़ा की पोस्ट के बाद खेल जगत में खुशी की लहर दाैड़ गई। पानीपत के खंडरा गांव के रहने वाले नीरज चोपड़ा दोहरे ओलंपिक पदक विजेता हैं हालांकि वे लो प्रोफाइल रहते हैं। नीरज चोपड़ा के चाचा भीम सिंह ने बताया कि नीरज चोपड़ा ने हिमानी के साथ शादी की है।

Back to top button