लखनऊ: पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल युगांडा में प्रतिभाग करेंगी चरनजीत कौर

charanjeet kaur

लखनऊ। गौरव खन्ना एक्सेलिया बैडमिंटन एकेडमी लखनऊ की चरनजीत कौर युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021 में भाग लेने युगांडा पहुंची है।

इसके पहले चरनजीत, दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में दुबई से कांस्‍य पदक (bronze medal) जीत कर वापस लौटी थी।

जिसके तुरंत बाद चरनजीत ने केरल में भारत के पहले पैरा मास्‍टर्स नेशनल इन्‍डोर गेम्‍स 2021 में पैरा बैडमिंटनन में फिर स्‍वर्ण पदक (gold medal) जीता था।

पटियाला में जन्‍मी चरनजीत शादी के बाद दिल्‍ली में रहते हुए, आगे बढ़ने के लिए परिवार के समर्थन से, लखनऊ के गौरव खन्ना एक्सेलिया बैडमिंटन एकेडमी पहुंची और वहां से आगे की शुरुआत की, पूरी तैयारी इस अकेडमी में रहकर करते हुए।

इस अकेडमी ने उन्‍हें बहुत साहस दिया है और बहुत आगे बढ़ाया है हर तरह से सारी ट्रेनिंग देते हुए ताकि चरनजीत हमारे देश भारत का नाम ऐसे ही रोशन करती रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button