ब्रेकफास्ट में बनाएं पनीर बेसन चीला, जानिए यह टेस्टी रेसिपी

Paneer Stuffed Besan Chilla

नई दिल्ली। वीकेंड शुरू होते ही खाने को लेकर बच्चों की अलग-अलग फरमाइशें शुरू हो जाती हैं। ऐसे में पनीर बेसन चीला संडे के ब्रेकफास्ट के साथ शाम की चाय को भी मजेदार बना सकता है।

यह एक लोकप्रिय और स्वादिष्ट पेनकेक्स रेसिपी है। जिसे बेसन के आटे और कसा हुआ पनीर टॉपिंग के साथ बनाया जाता है। तो आइए जानते हैं कैसे बनाई जाती है यह हेल्दी नाश्ता रेसिपी।

पनीर बेसन चीला बनाने के लिए सामग्री-

-1 कप बेसन

– 100 ग्राम ग्रेट किया हुआ पनीर

– 1 प्याज बारीक कटा हुआ

– 1 टमाटर बारीक कटा हुआ

– 3-4 हरी मिर्च बारीक कटी हुई

– 1 इंच का अदरक का टुकड़ा ग्रेट किया हुआ

– 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

– 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर

– चुटकी भर हींग

-नमक स्वादानुसार

पनीर बेसन चीला बनाने की रेसिपी-

पनीर बेसन चीला बनाने के लिए सबसे पहले सभी सामग्री को एक साथ एक बर्तन में मिक्स करें। अब इसमें पानी मिलाएं और एक गाढ़ा बैटर तैयार करें।

आप चाहें तो पनीर को चीले के ऊपर से ग्रेट करके भी डाल सकते हैं। ऐसे में चीले के ऊपर क्रिस्पी पनीर की लेयर बन जाएगी।

अब चीला बनाने के लिए तवा गर्म करके उसमें थोड़ा सा तेल डालें। मीडियम आंच पर चीले का बैटर डालें और उसे फैलाएं। गोल्डन ब्राउन होने तक चीले को दोनों साइड से पकाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button