Chennai: बिल्डिंग की खिड़की से लटका 7 माह का बच्चा, रेस्क्यू का विडियो वायरल..

Chennai Viral Video KID rescue: चेन्नई से रेस्क्यू का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे बालकनी में लगे प्लास्टिक शीट पर फंसे बच्चे को बचाया जा रहा है. इस दौरान कुछ लोग बिल्डिंग के नीचे बेडशीट लेकर खड़े हैं. मगर, कुछ लोग पहली मंजिल के खिड़की पर चढ़ गए और 2 मिनट की मशक्कत के बाद बच्चे को बचा लिया.

Chennai KID rescue (Image Credit : Social Media)

Chennai Viral Video KID rescue तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में अजब वाकया हुआ। यहां एक बच्चा दुर्घटनावश छत के किनारे पहुंच गया। वह गिरने ही वाला था कि आसपास के लोगों ने एक चमत्कारी रेस्क्यू अभियान को अंजाम दिया। उन्होंने उस बच्चे को गिरकर मरने से बचा लिया। दरअसल बच्चा दुर्घटनावश छत पर लगी प्लास्टिक शीट पर गिर गया। यह देखकर उस समय अगर हाउसिंग सोसायटी के सतर्क और बहादुर लोग बच्चे को बचाने के लिए नहीं आए होते तो वह जमीन पर गिर जाता। सबने अपनी जान की कीमत पर एक अपार्टमेंट बिल्डिंग की बालकनी से गिरे एक शिशु को बचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद यूजर बच्चे को बचाने वाले लोगों की तारीफ कर रहे हैं।

कैसे हुआ ये हादसा?
दरअसल वेंकटेश-राम्या कपल चेन्नई के पास में अवाडी में एक अपार्टमेंट में रहते हैं। उनकी 7 महीने की एक बच्ची है जिसका नाम किरणमयी है। आज सुबह राम्या हमेशा की तरह बालकनी के पास खड़ी होकर बच्चे को दूध पिला रही थी। तभी बच्चा बालकनी से नीचे गिर गया। हालांकि सौभाग्य से बालकनी के नीचे लोहे की छत थी और बच्चा उसमें गिर गया। इस पर बच्चे की मां राम्या चिल्ला उठीं। क्योंकि अगर बच्चा 5 फीट ऊंची लोहे की छत को पार करेगा तो वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर जाएगा। इस बीच पड़ोसियों ने राम्या की चीखें सुनीं और वहां आए और बच्चे को बीच रास्ते में छटपटाता देखकर चौंक गए।

सबने किया बचाव का इंतजाम
बाद में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लेकिन अपार्टमेंट के जिन युवाओं ने फायर ब्रिगेड के आने का इंतजार नहीं किया, वे अपने घरों से बड़े-बड़े कंबल और गद्दे ले आए और उन्हें जमीन पर बिछा दिया। उनके पास बच्चे के गिरने की स्थिति में उसे पकड़ने का इंतजाम किया।

हरि नाम के युवक ने दिखाई हिम्मत
इसी बीच बच्चा धीरे-धीरे फिसलता हुआ एक जगह लोहे की छत के किनारे पर पहुंच गया। यदि वह एक इंच भी हिलता तो बच्चा नीचे गिर जाता। यह देखकर वहां मौजूद लोग डर के मारे चिल्लाने लगे। तभी वहां मौजूद हरि नाम का एक युवक बहादुरी से नीचे घर की खिड़की से बालकनी से बाहर आया और तेजी से बच्चे का पैर पकड़कर वहां मौजूद लोगों को दे दिया।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बच्चे को अब अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कहा जा रहा है कि उसकी हालत ठीक है। इस घटना के बाद बच्चे के माता-पिता को बच्चे को सावधानी से संभालने की सलाह दी गई।

Back to top button