RR vs CSK: लगातार हार के बाद RR करेगी बड़े बदलाव, CSK से इस स्टार की होगी छुट्टी?

RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स की टीम IPL 2025 में अब तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है और अगले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बदलाव की संभावना है. जोफ्रा आर्चर खराब फॉर्म के चलते प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं.

RR vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 11वां मुक़ाबला पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमें जीत की राह पर वापस आना चाहेंगी। अब राजस्थान की टीम अपने तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से खेलने वाली है और इस बार प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन से दो खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं.

जोफ्रा आर्चर बने टीम के लिए मुसीबत

राजस्थान रॉयल्स की टीम गेंदबाजी में संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है। कभी दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में गिने जाने वाले जोफ्रा आर्चर की मौजूदा फॉर्म अब टीम के लिए चिंता का विषय बन गई है। SRH के खिलाफ उन्होंने 76 रन लुटाए, जबकि केकेआर के खिलाफ भी 33 रन खर्च किए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। उनके इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान की टीम उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकती है। उनकी जगह कुमार कार्तिकेय या दक्षिण अफ्रीका के क्वेना मफाका को मौका मिल सकता हैं।

दीपक हूडा CSK के लिए मुसीबत

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऑलराउंडर दीपक हूडा गले की फांस बने हुए हैं। वे न तो बल्ले से रन बना रहे हैं और न ही फील्डिंग में कोई कमाल दिखा पाये हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ उन्होंने एक आसान कैच भी छोड़ा था। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनकी जगह विजय शंकर को मौका दे सकती है।

कैसी है बरसापारा की पिच

बरसापारा की धीमी मानी जाने वाली पिच पर चेन्नई सुपर किंग्स की स्पिन तिकड़ी राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को दवाब में लाने की रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी। पिच के टर्न के अनुकूल होने की उम्मीद के बीच सीएसके की स्पिन जोड़ी अहम भूमिका निभा सकती हैं। बरसापारा ट्रैक पारंपरिक रूप से धीमे गेंदबाजों के अनुकूल रहा है, जिसमें स्पिनर 7.8 रन प्रति ओवर की इकॉनमी बनाए रखते हैं। मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 173 रहा है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने औसतन 158 रन बनाए हैं।

दोनों टीमों के हेड टू हेड आकड़े

सीएसके और RR के बीच 29 मुकाबलों में 16 जीत के साथ थोड़ा आगे है। हालांकि, हाल के वर्षों में आरआर का दबदबा रहा है, जिसने 2020 से पांच बार की चैंपियन के खिलाफ अपने पिछले आठ मैचों में से छह जीते हैं। नूर अहमद सीएसके के ट्रम्प कार्ड के रूप में उभरे हैं, जिन्होंने अब तक दोनों मैचों में महत्वपूर्ण प्रहार किए हैं।

आरआर के लय में आने के लिए संघर्ष करने और सीएसके के स्पिनरों के बेहतर प्रदर्शन की संभावना के साथ, रविवार का मुकाबला कौशल, रणनीति और अनुकूलनशीलता का एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एम एस धोनी, आर अश्विन, नूर अहमद, मतिशा पतिराना, खलील अहमद।
राजस्थान रॉयल्स: रियन पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), सिमरन हेटमायर, वानिन्दु हसरंगा, महेश तिक्षणा, कुमार कार्तिकेय, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे।

Back to top button