टैक्स फ्री हुई ‘छावा’, 200 करोड़ी क्लब में शामिल होने के करीब…

Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘छावा’ का थिएटर्स में जबरदस्त जादू कायम है। वहीं, दो राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया गया है.

Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा को खूब तारीफ मिल रही है। सिनेमा लवर्स कहानी को बेहतरीन बता रहे हैं। वहीं, दो राज्यों में इसे टैक्स फ्री किया जा चुका है। कमाई के मोर्चे पर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वर्ल्डवाइड भी फिल्म कलेक्शन के मामले में बाजी मारती नजर आ रही है। वहीं, दो राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया गया है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छत्रपति शिवाजी की 395वीं जयंती पर संभाजी महाराज की फिल्म ‘छावा’ को टैक्स फ्री करने के घोषणा कर दी थी. वहीं, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है.

ये भी पढ़े…

Kantara Chapter 1: शेट्टी दिखाएंगे जबरदस्त एक्शन! बीहड़ इलाके में वॉर सीन…

क्या बोले गोवा के मुख्यमंत्री
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और बलिदान पर आधारित फिल्म ‘छावा’ गोवा में कर-मुक्त होगी.’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह फिल्म संभाजी महाराज की वीरता और साहस को दर्शाती है, जिन्होंने ‘देव, देश और धर्म’ के लिए मुगलों और पुर्तगालियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.

200 करोड़ी क्लब में जल्द शामिल होगी फिल्म
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने रिलीज के तीसरे दिन ही 100 करोड़ का आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर पार कर लिया था. अब यह जल्द ही 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस से 197.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

ये भी पढ़े…

अश्लील जोक्स मामले में साइबर सेल ने दर्ज किया शाश्वत माहेश्वरी का बयान

लक्ष्मण उतेकर की निर्देशित छावा फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना ने लीड रोल की भूमिका अदा की है। इस मूवी की कहानी शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा पर आधारित है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब हो रही है। इसके अलावा, दर्शकों ने भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है।

Back to top button