मुख्यमंत्री योगी का निर्देश, कोविड-19 वैक्सीन के लिए प्रदेश में कोल्ड-चेन की तैयारी शुरू

15 दिसंबर तक एक लाख लीटर वैक्सीन के लिए तैयार होगा कोल्ड-चेन स्पेस

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दिसंबर के मध्य तक प्रस्तावित कोविड-19 वैक्सीन के लिए कोल्ड चेन तैयार करने के मद्देनजर यूपी सरकार ने युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।

लखनऊ, लखीमपुर खीरी, बस्ती, कानपुर देहात, हाथरस, और सिद्धार्थ नगर सहित 26 जिलों ने पहले से ही तत्परता दिखाते हुए वैक्सीन के लिए कोल्ड चेन स्थापित करने की पर्याप्त सुविधाएं तैयार कर ली हैं।

इन जिलों में 36,901 लीटर की क्षमता वाले आइस-लाइंड रेफ्रिजरेटर रखने के लिए पर्याप्त जगह है।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार,  प्रदेश के अन्य जिलों में भी कोल्ड चेन स्पेस से जुड़ी हुई  व्यवस्थाएँ चरणबद्ध तरीके से लागू की जा रही हैं।

1,23,205 लीटर की क्षमता वाले कोल्ड चेन स्पेस बनाने की पूरी कवायद 15 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी।

कोल्ड चेन स्पेस को इस तरह से तैयार किया गया है कि कोविड-19 वैक्सीन निर्धारित तापमान पर लाभार्थियों के पास पहुँचने तक सुरक्षित रखी जा सके। 

ऐसा माना जा रहा है कि राज्य को जिला/मंडल और ब्लॉक स्तर पर प्रारंभिक चरणों में कोविड-19 वैक्सीन की लगभग 4 करोड़ खुराक मिल सकती है।

इस वृहद टीकाकरण अभियान में यूपी सजगता दिखाते हुए आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहा है। इस दिशा में प्रदेश में मूल्यांकन कार्य पूरा किया जा चुका है और निर्माण कार्य भी प्रारम्भ है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोनो वायरस का मुकाबला करने में देश में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए उत्तर प्रदेश की सराहना की है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जहां एक ओर अन्य राज्य सोच रहे हैं कि टीकाकरण अभियान की तैयारी कहाँ से प्रारम्भ की जाए,

वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश ने भारत के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन की दिशा में अपने पहले चरण को पार कर लिया है।

Back to top button