चीन में फिर लौटा मौत का आतंक…, दुनिया में आएगी एक और महामारी?
China New Virus HMPV: नए साल की शुरुआत चीन में एचएमपीवी वायरस के साथ हुई है। कोरोना की तरह इसके भी मामले दिसंबर में बढ़ने शुरू हुए हैं।
China New Virus HMPV: चीन में सांस संबंधी बीमारियों में वृद्धि देखी जा रही है, जिसमें ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) भी शामिल है। सोशल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके मरीजों की संख्या अस्पताल में बढ़ती जा रही है। कुछ लोगों का दावा है कि अस्पताल और श्मशान घाट पर भीड़ देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया यूजर इन्फ्लूएंजा ए, HMPV, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरस की मौजूदगी की होने का दावा कर रहे हैं. चीन में फैल रहे HMPV वायरल ठीक फ्लू और कोविड-19 के लक्षणों से मेल खा रहा है। खांसी इसका प्रमुख लक्षण है, आइए इसके लक्षण और इलाज के बारे में जानते हैं।
चीन में कोविड जैसे वायरस का डर: HMPV क्या है?
चीन के नए वायरस की बात करें तो यह ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस है। यह भी कोरोना की ही तरह इंसान के श्वसन पथ को इंफेक्ट करता है। यह न्युमोवायरिडे परिवार के मेटापन्यूमोवायरस क्लास से जुड़ा है। इसे सबसे पहले 2001 में डच शोधकर्ताओं ने खोजा था। यह वायरस मुख्य रूप से श्वसन संक्रमण का कारण बनता है और खांसने या छींकने से फैलता है। संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से भी यह तेजी से फैल सकता है। एचएमपीवी के मामले केवल चीन में ही रिपोर्ट किए गए हैं, भारत या अन्य देशों में कोई मामला नहीं पाया गया है। चीन में वायरस की गंभीरता अभी भी साफ नहीं है, लेकिन संक्रमण को रोकने के लिए सावधानियां बरती जा रही हैं।
इस हफ्ते जारी एनसीडीपीए के एक बयान से पता चला है कि 16 से 22 दिसंबर के दौरान सांस के मरीजों में काफी बढ़ोतरी हुई है। एनसीडीपीए के एक अधिकारी कान बियाओ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हालांकि सर्दियों के मौसम के दौरान श्वसन संक्रमण बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन इस साल कुल मामलों की संख्या 2024 की तुलना में कम होने का अनुमान है।