चिराग पासवान ने कोलकाता रेप कांड पर ममता सरकार को घेरा, कहा- गलत बयानबाजी छोड़…
kolkata doctor case: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कोलकाता में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या मामले में ममता बनर्जी की सरकार को निशाने पर लिया। और इसके साथ ही उन्होंने राज्य प्रशासन पर सबूत मिटाने आरोप भी लगाया है।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बातचीत की। चिराग पासवान ने इस दौरान कोलकाता में हुए रेपकांड (kolkata doctor case) को लेकर ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने के बजाय वहां की सीएम को ये ध्यान देने चाहिए कि सीबीआई की कार्रवाई में कोई रुकावट ना आए। महिलाओं की सुरक्षा में नाकामी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह आरोपियों को बचाने का प्रयास प्रतीत होता है। और इसके साथ ही राज्य प्रशासन पर सबूत मिटाने आरोप भी लगाया है।
#WATCH | On Kolkata doctor rape & murder, Union Minister Chirag Paswan says, " Your (Mamata Banerjee's) government and administration have failed. The way so thousands of anti-social elements entered to erase the pieces of evidence shows that there is someone who wants to save… pic.twitter.com/O1JvBwu8bS
— ANI (@ANI) August 16, 2024
कोलकाता की सीएम ममता बनर्जी के डॉक्टर के रेप और मर्डर मामले में बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “पहले तो वहां पर जो घटना घटी उसे रोकने में आप पूरी तरह से नाकामयाब रहीं। आपकी सरकार, शासन-प्रशासन पूरी तरह से नाकामयाब रही। एक महिला मुख्यमंत्री के रहते हुए इस तरह की घटना को वहां पर अंजाम दिया गया। उसके बाद सबूतों को मिटाने की सोच के साथ आधी रात के बाद जिस तरीके से वहां पर असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ फोड़ की गई। उससे पता चलता है कि कोई तो है जो किसी को बचाना चाहता है। ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप लगाने के बजाए बंगाल की मुख्यमंत्री इस बात को सुनिश्चित करें कि CBI जांच में कोई बाधा न आए। पीड़ित परिवार को न्याय चाहिए।”