क्रिस गेल का अनोखा सेलिब्रेशन हुआ वायरल, फैन्स हुए खुश; देखें VIDEO
वेस्टइंडीज के क्रिकेट खिलाड़ियों के अंदाज से हर कोई वाकिफ है। खेल के साथ-साथ वे अपने डांस स्टाइल से भी चर्चा में बने रहते हैं।
ऐसा ही किया यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने, जब वे साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में बीच मैदान में ही अनोखे अंदाज में सेलिब्रेशन करते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस मैच में कैरेबियाई टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 21 रनों से जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान कीरोन पोलार्ड ने तूफानी पारी खेली, जबकि ड्वेन ब्रावो ने चार विकेट झटके। पिछले मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने के बाद चौथे टी-20 में क्रिस गेल की टीम में वापसी हुई।
गेल भले ही बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन उन्होंने अपने बॉलिंग स्पैल की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाकर हर किसी को हैरान कर दिया।
पहली बॉल पर विकेट मिलने के बाद गेल अनोखे अंदाज में सेलिब्रेशन करते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, कप्तान कीरोन पोलार्ड ने दिलेरी दिखाते हुए क्रिस गेल को साउथ अफ्रीका पारी का दूसरा ओवर डालने को दिया।
बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके गेल ने गेंद से अपने कप्तान को बिलकुल निराश नहीं किया और अपने स्पैल की पहली ही गेंद पर रिजा हेंड्रिक्स को पवेलियन की राह दिखाई।
हेंड्रिक्स गेल के खिलाफ बड़े शॉट लगाने के चक्कर में स्टंप आउट हुए। हेंड्रिक्स का विकेट मिलने के बाद यूनिवर्स बॉस बीच मैदान पर ही कार्टविल करते नजर आए। गेल का सेलिब्रेशन करने का यह अंदाज फैन्स को काफी रास आया।