चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा बनीं ‘मिस वर्ल्ड’ 2024, भारत की सिनी शेट्टी 7वें पायदान पर रहीं

Miss World 2024: मुंबई में 9 मार्च को 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में किया गया. एक शानदार तकरीब में 71वें मिस वर्ल्ड के तौर पर चेक रिपब्लिक की ‘क्रिस्टीना पिस्जकोवा’ के नाम पर मुहर लगी. ग्रैंड फिनाले में बड़ी तादाद में सेलेब्स ने शिरकत की.

Image credit-social media Platform

71वें मिस वर्ल्ड का आयोजन इस साल भारत में किया गया. करीब तीन दशक के बाद भारत ने इस इवेंट की मेजबानी की है. मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ‘मिस वर्ल्ड 2024’ इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब अपने नाम किया है.

Image credit-social media Platform

भारत में इससे पहले साल 1996 में पहली बार ‘मिस वर्ल्ड’ इवेंट होस्ट किया गया था. वहीं, इसके करीब तीन दशक के बाद फिर से भारत की मेजबानी में 71वें मिस वर्ल्ड का आयोजन किया गया. यह आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में किया गया जिसका फिनाले 9 मार्च यानी शनिवार को संपन्न हुआ. इस फिनाले में चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने मिस वर्ल्ड 2024 का क्रॉउन अपने नाम किया है. क्रिस्टीना लॉ के साथ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रही हैं. 

मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने के बाद क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने कहा,”मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं. मिस वर्ल्ड एक ऐसी चीज है, जिसके लिए मैं बहुत मेहनत कर रही थी. 

इस प्रोग्राम में 115 से ज्यादा मुल्कों के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था. पोलैंड की मिस वर्ल्ड 2022 रहीं करोलिना बिलावस्का ने मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब जीतने वाली क्रिस्टीना पिस्जकोवा के सर पर ताज सजाया.

Back to top button