Press Conference में रो पड़ीं सीएम आतिशी… बुजुर्ग पिता को गाली देकर मांग रहे वोट

दिल्ली में जैसे-जैसे विधान सभा चुनावों की तरीखों की घोषणा का समय नजदीक आ रहा है वहा का सियासी पारा इस कड़कड़ाती ठंड में भी गरम होता जा रहा है। भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री आतिशी भावुक हो गईं। पीसी में उन्होंने कहा कि मेरे पिता एक शिक्षक रहे हैं। अब आप एक 80 साल के बुजुर्ग को गाली देने पर उतर आएंगे।

बिधूड़ी की टिप्पणी का जवाब देते हुए आतिशी ने कहा, ‘‘हमारी राजनीति इतनी कैसे गिर सकती है? उन्हें बताना चाहिए कि 10 साल तक सांसद रहते हुए उन्होंने कालकाजी के लिए क्या काम किया है।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें (बिधूड़़ी) अपने काम के आधार पर वोट मांगना चाहिए, न कि मेरे पिता को गाली देकर।

बिधूड़ी के बयान पर हमलावर हुई AAP
आम आदमी पार्टी ने कहा कि बिधूड़ी की एक महिला मुख्यमंत्री के खिलाफ ‘अपमानजनक टिप्पणी’ ने बीजेपी की ‘महिला विरोधी’ मानसिकता को उजागर किया है। पार्टी ने कहा कि अगर वह अभी इस तरह का व्यवहार करते हैं, तो कल्पना करें कि अगर वह गलती से विधायक बन गए, तो आम महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार होगा।

आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बिधूड़ी के बयान को लेकर बीजेपी पर हमला किया। केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया। भाजपा के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी। दिल्ली की सभी महिलाएं इसका बदला लेंगी।

वो मेरे बुजुर्ग पिताजी को गालियां देकर वोट मांग रहे-आतिशी
दिल्ली की सीएम ने आगे कहा, ”रमेश बिधूड़ी कहें कि आतिशी ने अगर एक सड़क बनवाई तो मैंने दस सड़कें बनवाई. आतिशी ने अगर 100 सीसीटीवी कैमरे लगवाए तो मैंने 1000 सीसीटीवी कैमरे लगवाए. आतिशी ने अगर हजार लाइट लगवाईं तो मैंने पांच हजार लाइट लगवाईं. वो मेरे बुजुर्ग पिताजी को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं. ये बहुत दुख की बात है.”

बीजेपी को लगानी होगी लगाम
रमेश बिधूड़ी और विवादित बयान का रिश्ता नया नहीं है। रमेश बिधूड़ी का संसद में कुंवर दानिश अली को लेकर विवादित बयान लोग नहीं भूले हैं। प्रियंका गांधी के विवादित बयान के तुरंत बाद दिल्ली के सीएम पर आपत्तिजनक बयान को लेकर प्रदेश बीजेपी के अन्य नेता खुद बैकफुट पर नजर आए। चुनाव से ठीक पहले पार्टी को इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाना होगा। वो भी तब जब चुनाव में आधी आबादी का वोट महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें…

BJP पर भड़के ‘आप’ के संजय…मनोज तिवारी को दी मानहानि मुक़दमे की चेतावनी

केजरीवाल का बड़ा ऐलान… दिल्ली में पुजारियों और ग्रंथियों को मिलेगा 18 हजार रुपये वेतन

दिल्ली की सत्ता पर फिर काबिज होने की कोशिश में जुटी कांग्रेस…CEC की मीटिंग में बड़ा ऐलान

Back to top button