‘प्रगति यात्रा’ पर निकलेंगे सीएम नीतीश कुमार… तेजस्वी ने उठाए सवाल
Bihar News: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है। खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘प्रगति यात्रा’ पर निकलने वाले हैं। इसके लिए तारीख के साथ-साथ पूरा शेड्यूल भी तय हो गया है।
सीएम नीतीश की यात्रा को लेकर जो रोड मैप है, वह तैयार कर लिया गया है. हालांकि पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को “महिला संवाद यात्रा” कहा गया था और इस यात्रा की शुरुआत 15 दिसंबर से होनी थी, लेकिन अब सीएम की ये यात्रा 23 दिसंबर से शुरू होगी और इसका नाम “प्रगति यात्रा” दिया गया है.
23-28 दिसंबर तक होगा पहला चरण
सीएम नीतीश की यह यात्रा पश्चिम चंपारण से शुरू होने जा रही है. पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांच जिलों में अपनी यात्रा करेंगे. पहले चरण की यात्रा 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक होगी. 23 दिसंबर को प्रगति यात्रा शुरू करने के बाद सीएम नीतीश कुमार 24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण में ही रहेंगे. 25 दिसंबर को को क्रिसमस है, ऐसे में उनकी यात्रा 25 तारीख को नहीं होगी.
26 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिवहर और सीतामढ़ी में अपनी यात्रा को करेंगे. वहीं मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा 27 दिसंबर को पहुंचेगी. पहले चरण की आखिरी यात्रा 28 दिसंबर को वैशाली में होगी.
संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री रहेंगे मौजूद
सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा की समीक्षात्मक बैठक में संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री और जिले के निवासी मंत्री उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त समीक्षात्मक बैठक में मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक तथा निर्धारित विषयों से संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव / सचिव बैठक में उपस्थित रहेंगे, जिसकी सूचना उन्हें ससमय उपलब्ध करा दी जाएगी, जबकि संबंधित विभागों के मंत्री तथा अन्य पदाधिकारीगण इन समीक्षात्मक बैठकों में वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे।
तेजस्वी ने उठाए यात्रा पर सवाल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर सरकारी खजाने का दुरुपयोग की बात तेजस्वी यादव कह रहे थे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे “फिजूलखर्ची” करार दिया था और कहा था कि इससे कोई फायदा जनता को होने वाला नहीं है, लेकिन अब सीएम नीतीश कुमार ने इसका नाम ही बदल दिया.अब यह यात्रा ‘प्रगति यात्रा’ के नाम से जानी जाएगी, जिसकी शुरुआत सीएम नीतीश 23 दिसंबर से करने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें…
BPSC ने रद्द की बापू परीक्षा केंद्र का एग्जाम, सामने आई बड़ी वजह
Bihar News: लुटेरी दुल्हन के प्यार में पड़े BJP नेता, फिर आगे जो हुआ, वो…
महुआ से चुनाव लड़ेंगे लालू के बड़े लाल… बीच सड़क फूट-फूटकर रोए RJD विधायक