CM Yog ने मंत्रियों के साथ लगाईं संगम में डुबकी… विधिपूर्वक की पूजा-अर्चना
CM Yogi Ganga Snan: महाकुंभ मेले में बुधवार का दिन श्रद्धालुओं के लिए अलौकिक रहा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई.
बैठक के बाद मीडिया सेंटर में पास हुए प्रस्तावों जानकारी देने के बाद सीएम योगी का काफिया संगम पहुंचा और त्रिवेणी में स्नान किया। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट के सभी मंत्रियों के साथ फोटो भी शूट कराया। सीएम योगी ने कैबिनेट बैठक और संगम स्नान का फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
तत्राभिषेकं यः कुर्यात् संगमे शंसितव्रतः।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2025
तुल्यं फलमवाप्नोति राजसूयाश्वमेधयोः॥
एकता, समता और समरसता के महासमागम, भारतीयता और मानवता के महोत्सव, महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज अपने मंत्रिमंडल के मा. सदस्यों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
माँ… pic.twitter.com/W9er56u5FD
स्नान से पहले हुई कैबिनेट बैठक
इससे पहले सीएम योगी ने प्रयागराज में कैबिनेट बैठक की. इस बैठक के बाद सीएम योगी ने महाकुंभ में आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि महाकुंभ में पहली बार पूरा मंत्रिमंडल मौजूद है. हमारे सहयोगी सभी मंत्रियों ने यहां पर महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की है, राज्य के विकास से जुड़ी नीतियों पर चर्चा हुई और प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
माँ गंगा की विधिपूर्वक की पूजा-अर्चना
कैबिनेट बैठक के बाद योगी और सभी मंत्री अरैल वीआईपी घाट पर इकट्ठा हुए। यहां से सभी मोटर बोट के जरिये संगम तक पहुंचे। स्नान के बाद सभी मंत्रियों ने विधिपूर्वक पूजा और अर्चना की। इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रदेश की समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थनाएं की गईं। इस गंगा स्नान के जरिये योगी सरकार ने संदेश देने की कोशिश की कि बीजेपी सरकार धर्म और संस्कृति को कितनी अहमियत देती है।
सीएम योगी की सौगात
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम हैं. इन तीनों के लिए बॉन्ड जारी किए जाएंगे. पिछले एक सप्ताह में 9.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है वो अद्भूत है. प्रयागराज नगर निगम प्रयागराज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए एक बॉन्ड जारी करने जा रहा है ऐसे ही आगरा के लिए बॉन्ड जारी होने जा रहा है.”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जब गंगा में डुबकी लगाई तो उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और मंत्री जयवीर सिंह समेत कई मंत्री थे.
यह भी पढ़ें…
महाकुंभ में कैबिनेट बैठक राजनीतिक है…योगी सरकार पर भड़के अखिलेश यादव
सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए GPS रिन्यूएबल्स की रैली
संगम की धरती UP Cabinet की बैठक… सीएम समेत 54 मंत्री लगेंगे आस्था की डुबकी