
लखनऊ में ‘The Sabarmati Report’ की स्पेशल स्क्रीनिंग, CM योगी आज देखेंगे फिल्म
CM Yogi Adityanath: लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में आज सुबह 11.30 बजे फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है. सीएम योगी आज इसे मंत्रिमंडल के साथ देंखेंगे.
CM Yogi Adityanath: गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी। लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में आ आज सुबह 11.30 बजे फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है। इस मौके पर फिल्म के मुख्य कलाकार विक्रांत मैसी और राशि खन्ना, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ स्क्रीनिंग में शामिल होंगे।
सीएम योगी आज देखेंगे ‘द साबरमती रिपोर्ट’
इससे पहले फिल्म के मुख्य कलाकारों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके दफ्तर में मुलाकात भी की थी. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. इस तस्वीर में अभिनेता विक्रांत मैसी सीएम योगी के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस मुलाकात के बाद अब उनकी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है.
लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में आज सुबह 11.30 बजे फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है. माना जा रहा है कि सीएम योगी उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पहले ही इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं.
दरअसल ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म साल 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड से पहले साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाए जान की घटना पर आधारित है. इस हादसे के बाद ही गुजरात के गोधरा में दंगे भड़क गए थे. इन दंगों में दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी