सीएम योगी का अखिलेश यादव को करारा जबाब, बोले- बुलडोजर सबके हाथ में नहीं होता सेट…

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में बुलडोजर एक्शन मामले पर सियासी दावपेंच शुरू हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले बयान पर करारा जवाब दिया है।

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद यूपी की राजनीति गरमाई हुई है। पहले अखिलेश यादव ने गोरखपुर में संगठन की बैठक के दौरान बुलडोजर एक्शन पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि 2027 के बाद बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ होगा। अब इस मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। सीएम योगी ने अखिलेश यादव के बयान पर करारा जवाब देते हुए कहा है कि बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए। सीएम योगी ने माफियाओं के खिलाफ चलने वाले अभियानों का जिक्र किया। सीएम योगी लखनऊ में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान इस प्रकार का बयान दिया है। साथ ही, अखिलेश यादव के 2027 में सरकार बदलने वाले बयान पर सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोगों को सिर्फ सपने देखने की आदत होती है।

सीएम योगी का पलटवार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश के गोरखपुर में बुलडोजर चलाने के बयान पर करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए। बुलडोजर चलाने के लिए दिल और दिमाग होना चाहिए। साथ ही, सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में लूट मची हुई थी। पहले नौकरी के नाम पर वसूली की जाती थी। सीएम ने साफ कहा कि कुछ लोगों के को सिर्फ देखने की आदत होती है। वे सरकार बनाने का सपना देख सकते हैं।

सीएम योगी ने कहा कि बुलडोजर पर सबके हाथ में सेट नहीं हो सकता है। पूर्व की सरकारों में माफियाओं के बढ़े मनोबल का जिक्र करते हुए तंज कसा कि अपराधियों के आगे नाक रगड़ने वाले क्या बुलडोजर चलाएंगे? ये लोग दंगाइयों के आगे नाक रगड़ते हैं।

अखिलेश ने बोला था हमला

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलडोजर एक्शन पर बड़ा बयान दिया था। अखिलेश यादव ने कहा था कि 2027 के बाद गोरखपुर की ओर बुलडोजर का रुख होगा। सरकार बनने पर बुलडोजर का रुख बदलेगा। गोरखपुर में संगठन की बैठक में अखिलेश ने यह बयान दिया था। दरअसल, प्रदेश में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर खूब चला है। यूपी चुनाव 2022 के दौरान सीएम योगी के कानून व्यवस्था के मॉडल को लेकर उन्हें बुलडोजर बाबा से संबोधित किया जाना शुरू कर दिया गया। अब इस मामले पर अखिलेश करारा हमला करते दिखे थे। इसी पर सीएम योगी ने पलटवार किया है।

मंगलवार को लखनऊ के डॉ राम मनोहर लोहिया सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता अपनी सरकार बनाना चाहती है. जनता 2027 में बीजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए संकल्पित है. सूबे की जनता सपा सरकार में हुए विकास कार्यों से परिचित है. बीजेपी के शासन काल में प्रदेश हर स्तर पर पिछड़ता चला गया. विकास के काम रुक गए हैं. जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त है.

Back to top button