CM Yogi ने बढ़ाई केजरीवाल की ‘टेंशन’? दिल्ली की 14 सीटों पर करेंगे चुनाव प्रचार

CM Yogi in Delhi Election Campaign 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख बेहद नजदीक है। इसी बीच दिल्ली चुनाव में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो गई है। राजधानी में चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी ने केजरीवाल को खुला चैंलेंज दे डाला।

बता दें कि सीएम योगी ने जहां-जहां बीजेपी के समर्थन या उनके गठबंधन के लिए जनसभाएं करते हैं, वहां-वहां विपक्ष धराशायी हो जाता है. उनकी एक सभा, रैली के आगे विरोधी पार्टियों के सारे समीकरण ध्वस्त हो जाते हैं. यह हम नहीं कर रहे हैं, यह उनके आंकड़े बता रहे हैं.

सीएम योगी ने बढ़ाई केजरीवाल की ‘टेंशन’?
दिल्ली चुनाव प्रचार की शुरुआत के साथ ही योगी आदित्यनाथ ने हिंदुत्व का नारा बुलंद कर दिया है। सीएम योगी ने कहा कि एक मुख्यमंत्री के रूप में मैं और मेरे मंत्री संगम में स्नान कर सकते हैं, तो केजरीवाल भी अपने मंत्रियों के साथ यमुना जी में स्नान क्यों नहीं कर सकते हैं? योगी की चुनौती इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि हिन्दू वोटबैंक को लुभाने के लिए केजरीवाल पुजारियों और ग्रंथियों को 18,000 रुपए का मासिक वेतन देने का वादा कर चके हैं। ऐसे में योगी के चैलेंज ने केजरीवाल की मुश्किल बढ़ा दी है।

योगी की रैली यानी जीत पक्की?
योगी आदित्यनाथ यानी जीत की गारंटी. इसकी मिसाल है महाराष्ट्र-हरियाणा, कश्मीर चुनाव. महाराष्ट्र चुनाव में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. चुनाव परिणाम तो सभी को पता ही हैं. जम्मू में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जहां-जहां चुनाव प्रचार किए, वहां-वहां भाजपा को जीत मिली. हरियाणा में बीजेपी का कमल खिलाने में भी योगी का बड़ा योगदान है. अब दिल्ली में उनकी अग्निपरीक्षा है. तो आइए जानते हैं योगी ने किन-किन राज्यों में, कितने सीटों पर किया प्रचार, कितने प्रतिशत सीटों पर प्रत्याशियों को मिली जीत.

पिछले साल पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव और उप चुनाव में योगी की रैलियों और उनके स्ट्राइक रेट समझते हैं:-

जम्मू-कश्मीर में 4 सीटों पर किया प्रचार, जीत का 100 फीसदी स्ट्राइक रेट
जम्मू में सीएम योगी 4 रैलियां की थीं. कठुआ सीट, आरएस पुरा साउथ सीट, रामगढ़ सीट और रामनगर सीट. इन चारों जगह पर बीजेपी को जीत मिली.

महाराष्ट्र में 12 सीटों पर किया प्रचार, जीत का 92 फीसदी स्ट्राइक रेट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में में योगी आदित्यनाथ ने कुल 12 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां की थीं. इनमें से 11 सीटों पर भाजपा की जीत हुई थी, जबकि सिर्फ एक सीट पर हार हुई थी. यानी महाराष्ट्र में योगी का स्ट्राइक रेट लगभग 92 फीसदी रहा.

झारखंड में 13 विधानसभा सीटों पर किया प्रचार, जीत का 92 फीसदी स्ट्राइक रेट
झारखंड में योगी आदित्यनाथ ने कुल 13 विधानसभा सीटों पर रैली की, जिसमें 5 पर जीत और 8 पर हार हुई. यानी योगी का स्ट्राइक रेट लगभग 38 फीसदी रहा.

झारखंड में 14 विधानसभा सीटों पर किया प्रचार, जीत का 64 फीसदी स्ट्राइक रेट
हरियाणा में भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करिश्मा नजर आया. 14 सीटों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया था. उनमें से 9 पर जीत दर्ज की, जबकि 5 सीट पर भाजपा उम्मीदवार की हार हुई. हरियाणा में योगी का स्ट्राइक रेट 64 फीसदी रहा.

दिल्ली विधानसभा में योगी की 14 सीटों पर रैली, स्टाइक रेट?
जिस तरह योगी ने चुनाव परिणाम में अपना योगदान दिया है, इससे अब सभी की नजरें योगी पर टिक गई हैं. बीजेपी के दिल्ली चुनाव में योगी के जीत का स्ट्राइक रेट क्या रहेगा, यह परिणाम के बाद पता चलेगा. वैसे योगी को अभी तक चार दिनों में होंगी 14 जनसभाएं करनी है, इसमें बदलाव वोटरों की मांग के हिसाब से हो सकता है.

यह भी पढ़ें…

AAP पर बरसे CM Yogi…कहा यमुना में डुबकी लगाकर दिखाए केजरीवाल

Delhi के चुनावी रण में सीएम योगी… किराड़ी-करोलबाग समेत इन सीटों पर करेंगे प्रचार

PM Modi समेत ये दिग्गज नेता संभालेंगे दिल्ली की कमान… BJP का मेगा प्रचार प्लान?

Back to top button