
CM Yogi का भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन…IAS अभिषेक प्रकाश को किया बर्खास्त
CM Yogi Action: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन लिया है. अधिकारी बड़ा हो या छोटा, अगर कोई भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है। इसी क्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सीनियर आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को सस्पेंड कर दिया।
बता दें कि IAS अभिषेक प्रकाश लंबे समय तक लखनऊ के डीएम रह चुके हैं. लखनऊ डिफेंस एक्सपो जमीन घोटाले में भ्रष्टाचार और फर्जी दस्तावेजों के आरोप सामने आए हैं. यह मामला भटगांव में डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण से जुड़ा है. मुआवजे के नाम पर अनियमितताओं के चलते तत्कालीन लखनऊ डीएम IAS अभिषेक प्रकाश को निलंबित किया गया है. इसकी जांच भी की जा रही है.
🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ |
— Live New India (@livenewindia01) March 20, 2025
CM योगी का भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन…
लखनऊ 2006 बैच के IAS अभिषेक प्रकाश को किया सस्पेंड। इन्वेस्ट यूपी के CEO भी थे अभिषेक प्रकाश। जमीन अधिग्रहण में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई।#IAS #AbhishekPrakash #UttarPradesh #investUP #investorSummit… pic.twitter.com/QSYjsPeCl9
यह भी पढ़ें…
लखनऊ में फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, STF ने 3 अभियुक्तों को दबोचा
क्या है मामला?
2006 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश पर आरोप है कि उन्होंने जमीन अधिग्रहण के दौरान भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और नियमों का उल्लंघन किया। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत एक्शन लेते हुए अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया गया।
भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री का एक्शन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया है कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार को किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा, और यह कार्रवाई इसी दिशा में उठाया गया कदम है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर कोई भी अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें…
हैवान बना ऑटो चालक, रेप के बाद हत्या; लाइव लोकेशन पर था भाई फिर भी हो गयी घटना?
2006 बैच के IAS अधिकारी हैं अभिषेक प्रकाश
वहीं आईएएस अभिषेक प्रकाश की बात करें तो वह 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह प्रदेश में कई जिलों के डीएम रह चुके हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण जिला राजधानी लखनऊ ही है.इस सयम वे इन्वेस्ट यूपी के CEO के रूप में राज्य में निवेश को बढ़ावा देने का काम कर रहे थे, लेकिन भ्रष्टाचार के एक मामले में उन पर ये एक्शन हुआ है.
यह भी पढ़ें…
इलाहाबाद HC का चौकाने वाला फैसला; स्तन पकड़ना, पायजामे का नाड़ा तोड़ना बलात्कार नहीं…