Delhi के चुनावी रण में सीएम योगी… किराड़ी-करोलबाग समेत इन सीटों पर करेंगे प्रचार
Delhi Assembly Election 2025: केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे ही नजदीक आती जा रही है। वैसे ही चुनावी रण में मुकाबला काफी रोचक होता जा रहा है। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अब अपनी सरकार वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है।
इसी बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बीजेपी की ओर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी की आज दिल्ली में तीन रैलियां होनी हैं।
दिल्ली में सीएम योगी का आगाज़
योगी आदित्यनाथ की दिल्ली में आज तीन रैलियां होनी हैं…पहली रैली दोपहर 2 बजे किराड़ी में होगी…दूसरी रैली शाम 4 बजे करोलबाग में और तीसरी रैली शाम 6 बजे जनकपुरी में होनी है…तो आज से दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में योगी आदित्यनाथ की पारी का आगाज होने जा रहा है…आपको बता दें कि दिल्ली के दंगल में योगी आदित्यनाथ की कुल 14 रैलियां होनी हैं
पूर्वांचली उम्मीदवार की सीट से हो रही एंट्री
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस किराड़ी विधानसभा सीट से दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार का आगाज करने जा रहे हैं, उस सीट से बीजेपी ने पूर्वांचली उम्मीदवार उतारा है. बीजेपी ने इस सीट पर बजरंग शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है. बजरंग भी उत्तर प्रदेश के ही मूल निवासी हैं. वह मूल रूप से यूपी के ही सुल्तानपुर के रहने वाले हैं. किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में पूर्वांचली मतदाता अच्छी संख्या में हैं. पूर्वांचली मतदाताओं की अच्छी तादाद, पूर्वांचली उम्मीदवार की सीट से सीएम योगी की दिल्ली चुनाव के प्रचार में एंट्री होने जा रही है.
ये है सीएम योगी की जनसभाओं का पूरा शेडयूल
बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। सीएम योगी चार दिनों में दिल्ली में 14 जनसभाएं करेंगे। योगी अपनी पहली रैली किराड़ी में करेंगे और इसके बाद जनकपुरी जनसभा को संबोधित करेंगे। 28 जनवरी को योगी दिल्ली के मुस्तफाबाद, घोंडा, शाहदरा और पटपड़गंज में जनसभाएं करेंगे। 30 जनवरी को योगी आदित्यनाथ महरौली, आरके पुरम, राजेंद्र नगर और छतरपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं 1 फरवरी को पालम, बिजवासन, द्वारका विधानसभा क्षेत्रों में रैली करेंगे।
यह भी पढ़ें…
PM Modi समेत ये दिग्गज नेता संभालेंगे दिल्ली की कमान… BJP का मेगा प्रचार प्लान?
BJP ने जारी किया संकल्प पत्र-2… छात्रों और युवाओं के लिए बड़े एलान
Delhi में अरविंद केजरीवाल पर हमला… BJP समर्थकों पर लगा बड़ा आरोप