IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए प्लेइंग XI में मोईन अली को शामिल कर सकता है इंग्लैंड

Moeen Ali English cricketer

लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर 12 अगस्त से खेला जाना है।

नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड ने प्लेइंग XI में किसी स्पिनर को शामिल नहीं किया था, लेकिन मेजबान टीम के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने इशारा किया है कि लॉर्ड्स टेस्ट के लिए मोईन अली को प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है।

पहले टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन तेज गेंदबाज के तौर पर जबकि सैम करन फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर खेले थे।

सिल्वरवुड ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘मोईन के बारे में विचार किया जा रहा है। वह हमेशा टीम चर्चा में रहते हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के लिए मैं और जो रूट इस बारे में बात करेंगे। हमें पता है कि वह बढ़िया क्रिकेटर हैं और द हंड्रेड टूर्नामेंट में वह अच्छी फॉर्म में भी नजर आ रहे हैं, हालांकि मैं इस बात को समझता हूं कि यह बिल्कुल अलग तरह का फॉर्मेट है।’

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस सीरीज से पहले ऐलान किया था कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स मेंटल हेल्थ को प्रॉयरिटी पर रखते हुए, अनिश्चितकाल के लिए क्रिकेट से ब्रेक पर रहेंगे।

सिल्वरवुड ने कहा, ‘स्टोक्स और क्रिस वोक्स जैसे खिलाड़ी हमें ऑलराउंडर खिलाड़ियों का ऑप्शन देते हैं। क्या मोईन लॉर्ड्स टेस्ट में खेलेंगे? इस पर मैं इतना ही कह सकता हूं कि मैंने अभी किसी भी ऑप्शन के लिए दरवाजे बंद नहीं किए हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button