
कॉमेडियन व सिंगर सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने की शादी, यहां देखें खूबसूरत तस्वीरें

मुंबई। लंबे समय तक कपिल शर्मा शो का हिस्सा रहीं कॉमेडियन व सिंगर सुगंधा मिश्रा शादी के बंधन में बंध गई हैं।

उन्होंने कॉमेडियन-एक्टर संकेत भोसले के साथ सात फेरे लिए। जालंधर में शादी की रस्में 26 अप्रैल को निभाई गईं। अब पहली बार सुगंधा ने दुल्हन के जोड़े में तस्वीर पोस्ट की है।

शादी की पहली तस्वीर
तस्वीर में सुगंधा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने क्रीम कलर का लहंगा पहना हुआ है जिसके साथ गुलाबी रंग का दुपट्टा है।

वहीं संकेत ने लाइट ग्रीन कलर की शेरवानी और क्रीम कलर की पगड़ी पहनी है। तस्वीर में संकेत, सुगंधा के गले में जयमाला डाल रहे हैं।

सुगंधा ने लिखी ये बात
तस्वीर को शेयर करते हुए सुगंधा ने कैप्शन में लिखा- ‘और इसी के साथ संकेत, योर लाइफ, माई रुल्स।‘ साथ ही उन्होंने हार्ट का इमोजी पोस्ट किया।

सितारों ने दी बधाई
सुगंधा की इस तस्वीर पर कई सितारों ने उन्हें बधाइयां दीं। श्रुति पाठक ने लिखा, ‘बधाई, तुम्हारी जिंदगी खुशियों भरी हो।‘ गौहर खान ने लिखा- ‘बधाई।‘

नेहा कक्कड़ लिखती हैं, ‘तुम दोनों को बधाई।‘ इनके अलावा हर्षदीप कौर, रिद्धिमा पंडित सहित अन्य सितारों ने उन्हें शादी की शुभकामनाएं दीं।
छिपा कर रखा था रिश्ता
पिछले काफी समय से सुगंधा और संकेत के अफेयर की खबरें आ रही हैं। हालांकि दोनों ने कभी भी इस बारे में कुछ खुलकर नहीं बोला। चर्चा थी कि दोनों साल 2020 में ही शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना की वजह से इसे टालना पड़ा।
