कॉमेडियन भारती सिंह की बिगड़ी तबियत, सोशल मीडिया तस्वीरे वायरल
Bharti Singh Hospitalised: भारती सिंह टेलीविजन इंडस्ट्री की पॉपुलर कॉमेडियन हैं। उन्हें कॉमेडी जगत का Queen भी कहा जाता है। अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से ऑडियंस के चेहरे पर मुस्कान लाने वालीं भारती ने एक हालिया वीडियो से फैंस को परेशान कर दिया है। लोग एक्ट्रेस के जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों रियलिटी शो डांस दीवाने 4 को होस्ट कर रही हैं. शो के अलावा भारती अक्सर अपने व्लॉग के जरिए फैंस को एंटरटेन करती रहती है. लेटेस्ट व्लॉग में भारती ने बताया कि वो मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट है. व्लॉग में उन्होंने फैंस से उनके लिए प्रार्थना करने के लिए कहा. कॉमेडियन ने बताया कि उन्हें कुछ दिन से पेट में काफी दर्द हो रहा था. जब ये दर्द बर्दाशत से बाहर हो गया तो वो अस्पताल चेकअप के लिए गई, जहां उन्हें पता चला कि उनके गाल ब्लैडर में स्टोन है.
भारती सिंह हुई अस्पताल में भर्ती
भारती सिंह ने अपने व्लॉग में बताया कि अभी वो हॉस्पिटल में है. कॉमेडियन ने बताया कि उनके पेट में तीन दिन से दर्द हो रहा था. पहले उन्हें लगा कि ये एसिडिटी की वजह से हो रहा है. कॉमेडियन ने बताया कि दर्द की वजह से ना तो भारती और ना ही उनके पति हर्ष लिंबाचिया सो पाए. जब दर्द ज्यादा बढ़ गया को वो हॉस्पिटल आई, जहां कुछ टेस्ट के बाद डॉक्टर ने बताया कि उनके गाल ब्लैडर में स्टोन है. व्लॉग में उन्होंने अपने फैंस से प्रार्थना करने के लिए भी कहा.
हॉस्पिटल में भारती सिंह ने अपने बेटे को किया याद
वीडियो में हॉस्पिटल में एडमिट होते हुए भी भारती सिंह स्टाफ के साथ हंसी-मजाक करते दिखे. वहीं, वो अपने बेटे गोला को याद कर भावुक हो जाती है. कॉमेडियन कहती है, गोला 2 साल का है और जब से वो पैदा हुआ है तब से मैं एक रात के लिए भी उससे दूर नहीं रही हूं. मैं एक रात भी उसके बिना नहीं सोयी हूं और ना वो मेरे बिना सोया है. यह पहली बार है मैं अस्पताल में हूं और वो घर पर है. वो बार-बार मेरे कमरे में जाकर मेरा नाम पुकारता है. भारती आगे कहती है कि, मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि कभी भी किसी मां को अपने बच्चे से दूर ना रहना पड़े. बेटे को याद कर वो रोने लगती है.
यह भी पढ़ें…
फैंस के लिए जान्हवी कपूर ने खोला घर का दरवाजा, मिलेगी ये सुविधाएं
गम में डूबें पंकज त्रिपाठी, फिल्मों से बनाई दूरी
28 जून को लगेगी फुलेरा गांव की ‘पंचायत’… ख़त्म हुआ लौकियों का खेल