
Kunal Kamra की एकनाथ शिंदे पर जोक से मचा बवाल, कई जगह तोड़फोड़
Kunal Kamra on Eknath Shinde: कॉमेडियन कुणाल कामरा की महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के ऊपर कथित टिप्पणी के बाद मुंबई में तोड़फाेड़ और प्रदर्शन सामने आया है।
Kunal Kamra on Eknath Shinde: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जोक का मामला तूल पकड़ रहा है। कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। साथ ही शिवसेना नेताओं ने कामरा को खुली धमकी दे दी है। वहीं, कमरा अब संविधान के जरिए आगे बढ़ने की बात कर रहे हैं। रविवार को वीडियो सामने आने के बाद शिंदे गुट के शिवसेना कार्यकर्ता भड़क गए। देर रात भारी संख्या में समर्थक मुंबई के खार स्थित द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस पहुंचे। दावा किया जा रहा है कि यहीं पर वीडियो शूट हुआ था।
शिवसेना समर्थकों ने स्टूडियो में तोड़फोड़ की। इसके बाद शिकायत दर्ज कराने के लिए खार पुलिस स्टेशन पहुंचे। उनकी मांग है कि कुणाल कामरा को तुरंत अरेस्ट किया जाए।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति और एकनाथ शिंदे के शिवसेना से अलग होने को लेकर एक पैरोडी गीत बनाया है। इस गीत में उन्होंने शिंदे का नाम तो नहीं लिया है लेकिन उन्होंने गद्दार शब्द का इस्तेमाल किया है। उद्धव ठाकरे गुट शिंदे पर हमला बोलने के लिए गद्दार शब्द का इस्तेमाल करता आया है। ऐसे में कुणाल कामरा की टिप्पणी शिंदे के लिए है। ऐसा संदेश जाने के बाद शिवसेना ने कुणाल कामरा का जहां पर कार्यक्रम हुआ था। वहां पर तोड़फोड़ करने के बाद कार्रवाई की मांग की है।
शिवसेना ने दी धमकी
शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कामरा को चेतावनी दी कि पूरे देश में शिवसेना कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘आपको भारत से भागने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।’ समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘कुणाल कामरा एक किराए के कॉमेडियन हैं, और वह कुछ पैसों के लिए हमारे नेता पर टिप्पणी कर रहा हैं। महाराष्ट्र की बात तो दूर, कुणाल कामरा पूरे भारत में कहीं भी स्वतंत्र रूप से नहीं जा सकते, शिवसैनिक उन्हें उनकी जगह दिखा देंगे।’
अब कुणाल कामरा के इस वीडियो को संजय राउत ने भी शेयर किया है। उन्होंने कॉमेडियन का वीडियो शेयर कर मजे लेते हुए लिखा, ‘कुनाल की कमाल! जय महाराष्ट्र!’ वहीं, आदित्य ठाकरे ने भी कॉमेडियन के गाने पर सहमति जताई। उन्होंने एकनाथ शिंदे का जिक्र करते हुए मराठी शब्द ‘मिंडे’ का भी इस्तेमाल किया है। इस शब्द का मतलब अधीनस्थ होता है।