
पैपराजी को कपिल शर्मा ने कहा अपशब्द, मिला ये जवाब; वीडियो हुआ वायरल

फोटो क्रेडिट- viralbhayani on instagram
नई दिल्ली। कॉमेडी किंग व एक्टर कपिल शर्मा किसी न किसी वजहों से विवादों में रहते ही हैं। सोमवार को एयरपोर्ट पर कपिल शर्मा पैपराजी को देखकर बुरी तरह भड़क गए और उन्हें अपशब्द कहने लगे।
दरअसल कपिल शर्मा को एक अटेंडेंट व्हीलचेयर पर एयरपोर्ट से बाहर लेकर जा रहा था। इस दौरान पैपराजी उनकी फोटो लेने लगते हैं। तभी कपिल गुस्से में कहते हैं, ‘ओए, हटो पीछे सारे तुम लोग। तुम लोग बदतमीजी करते हो। उल्लू के पट्ठे।’
कपिल शर्मा की व्हीलचेयर पर बैठी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कपिल व्हीलचेयर पर बैठे हुए हैं और एक अटेंडेंट उन्हें एयरपोर्ट से बाहर लेकर जा रहा है लेकिन इस दौरान अचानक ही कपिल शर्मा पैपराजी को देखकर बुरी तरह भड़क गए और उन्हें अपशब्द कहने लगें।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपिल शर्मा को एक अटेंडेंट व्हीलचेयर पर एयरपोर्ट से बाहर लेकर जा रहा है। इस दौरान पैपराजी उनकी फोटोज लेने लगते हैं। तभी कपिल गुस्से में कहते हैं, ‘ओए, हटो पीछे सारे तुम लोग। तुम लोग बदतमीजी करते हो। उल्लू के पट्ठे।’
ये सुनते ही फोटोग्राफर को भी गुस्सा आता है। कपिल की यह बात सुनकर एक फोटोग्राफर कहता है, ‘रिकॉर्ड हो गया सर, थैंक्यू सर।’
इसके बाद कपिल की टीम से एक शख्स पैपराजी से वीडियो डिलीट करने के लिए बोलता है, जिस पर एक फोटोग्राफर कहता है, ‘उन्होंने हमें उल्लू के पट्ठे कहा है, हम वीडियो डिलीट नहीं करेंगे।’