
NEET Exam धांधली में आरोपी का कबूलनामा.. ‘रात में जो रटवाया सुबह वही पेपर में आया’
नीट पेपर लीक की गुत्थी सुलझती नजर आ रही है। एक छात्र ने खुद नीट 2024 पेपर लीक की बात कुबूली है। इस कबूलनामे के अनुसार नीट पेपर लीक के पुख्ता सबूत मिले हैं.आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है और बताया है कि पेपर लीक हुआ था.
कबूलनामे में आरोपियों ने बताया कि पेपर लीक हुआ है. इसके लिए पैसे भी लिए गए थे. आरोपियों के कबूलनामे के अनुसार इस पेपर लीक करने वाले गैंग ने परीक्षा से एक दिन पहले अभ्यर्थियों को प्रश्न और उत्तर रटवाए थे. आरोपी अनुराग यादव ने कबूल किया कि नीट का पेपर लीक हो चुका था. परीक्षा से ठीक 1 दिन पहले 4 मई को क्वेश्चन पेपर पहुंच गया था.
आरोपी अनुराग यादव का कबूलनामा
राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना में 22 साल के अनुराग ने पुलिस को बताया कि ‘मैं कोटा में एलेन कोचिंग सेंटर में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मेरे फूफा सिकंदर प्रसाद यादवेन्दु नगर परिषद दानापुर में जूनियर इंजीनियर हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि कोटा से वापस आ जाओ। नीट एग्जाम की सेटिंग हो गई है। मैं कोटा से वापस आ गया। मेरे फूफा 4 मई की रात मुझे अमित आनंद और नीतीश कुमार के पास छोड़ आए। जहां मुझे नीट एग्जाम के क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट दिए गए। रात में मुझे उसे रटवाया गया।’
आरोपी ने यह भी बताया कि मेरा सेंटर डी०वाई० पाटिल स्कूल में था। मैं स्कूल में परीक्षा देने गया तो जो प्रश्न पत्र रटवाया गया था वही प्रश्न सही सही परीक्षा में मिल गया। परीक्षा के उपरांत अचानक पुलिस आई तथा मुझे पकड़ लिया। मैं अपना अपराध स्वीकार करता हूँ ।
संगठन और आरोपी पर होगी सख्त कार्रवाई
नीट पेपर लीक कांड में मंत्रालय के एक सीनियर अफसर ने कहा कि परीक्षाओं में छात्रों के हितों की रक्षा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। अगर इसमें कोई भी व्यक्ति या संगठन दोषी पाया जाता है। तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। एनटीए ने 13 जून को कोर्ट ने बताया था कि एमबीबीएस और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा देने वाले करीब 1563 कैंडिडेट्स के अनुग्रह अंक रद्द कर दिये गए हैं। इस मामले में केंद्र ने कहा कि उम्मीद्वारों के पास या तो दोबारा परीक्षा देने या टाइम के नुकसान से बचने के लिए उन्हें दिये गए प्रतिपूरक अंक छोड़ने का विकल्प रहेगा
अब NEET Exam होगा कैंसिल ?
यूजीसी नेट एग्जाम कैंसिल होने के बाद अब नीट कैंसिल करने की मांग भी और तेजी से उठने लगी है। वहीं, जिस तरह से एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं, सरकार और सुप्रीम कोर्ट NTA पर सख्त हो रहे हैं, उसके मद्देनजर नीट यूजी 2024 परीक्षा रद्द होने की संभावना बढ़ती दिखाई दे रही है। अभी भी NEET Exam Cancel करने की मांग वाली नई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हो रही हैं। नीट पेपर लीक और परीक्षा रद्द समेत विभिन्न याचिकाओं पर Supreme Court 8 जुलाई को सुनवाई करने वाला है।
यह भी पढ़ें…
कैंसिल हुआ यूजीसी-नेट एग्जाम, जानिए क्या है पूरा विवाद
नालंदा विश्वविद्यालय के उद्घाटन में बोले पीएम, आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकतीं…
पीएम मोदी पहुचें बिहार, 1600 साल पुरानी नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का करेंगे उद्घाटन