Politics: तू-तू मैं-मैं तो होती रहती है, ममता बनर्जी दिल से कांग्रेसी- जयराम रमेश

Congress-TMC Alliance: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने ऐलान किया है कि पार्टी राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. लेकिन कांग्रेस को अभी भी उम्मीद है कि ममता उनका साथ देंगी. कांग्रेस के महासचिव जयराम ने पश्चिम बंगाल में गटबंधन के भविष्य को लेकर बयान दिया है. कहा कि कांग्रेस की टीएमसी से बातचीत जारी है. तू-तू मैं-मैं तो होती रहती है. हम ममता बनर्जी का सम्मान करते हैं.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

जयराम ने कहा कि कांग्रेस के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं. बता दें, तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि पार्टी राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी ने ही ममता बनर्जी को पहली बार सांसद बनाया था. उनकी पार्टी का नाम भी देखिए. उसमें तृणमूल भी है और कांग्रेस भी है. कांग्रेस के दरवाजे टीएमसी के लिए सदैव खुले हैं. हम ममता बनर्जी का सम्मान करते हैं. हमारी उम्मीदों के मुताबिक, पल्टी राम (नीतीश कुमार) और आरएलडी को छोड़कर इंडिया ब्लॉक में शामिल सभी 26 पार्टियां एकजुट हैं’. पहले खबरें आई थीं कि बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बात बन गई है. कांग्रेस 5 और तृणमूल 36 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

6 सीटों के जुगाड़ में कांग्रेस

कांग्रेस की ओर से दावा किया गया था कि टीएमसी की ओर से पांच सीटों पर बात पक्की हो चुकी है जबकि कांग्रेस रुलिया, मुर्शिदाबाद और जंगीपुर सीट पर बातचीत कर रही है. इसके साथ ही ये भी कहा गया था कि टीएमसी के रुख को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ममता बनर्जी पुरुलिया सीट कांग्रेस को दे सकती है. ऐसे में कांग्रेस के पाले में 6 सीटें जा सकती हैं. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने बंगाल के नेताओं से पूछा था कि ममता बनर्जी के साथ गठबंधन में सम्माजनक सीटें कितनी होनी चाहिए, इस पर नेताओं ने 6 से 9 के बीच आंकड़ा बताया था.

कांग्रेस की ओर से दावा किया गया था कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को पांच सीटों का ऑफर दिया है. कांग्रेस की ओर से दावा किया गया कि मालदा की दो सीट, बहरमपुर, रायगंज और दार्जिलिंग की सीट ममता बनर्जी देने को तैयार हो गईं हैं. कांग्रेस की ओर से बताया गया कि बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के बीच डील डन होने की कगार पर है.

TMC प्रमुख ममता बनर्जी के रुख में कोई बदलाव नहीं

तृणमूल कांग्रेस के नेता ओ ब्रायन ने कहा, कुछ हफ्ते पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनावों को लेकर कहा था कि तृणमूल कांग्रेस बंगाल की सभी 42 सीट पर चुनाव लड़ रही हैं. इसके साथ ही असम में कुछ सीट और मेघालय की तुरा लोकसभा सीट से भी लड़ेंगी. ममता बनर्जी के इस रुख में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं आया है.

Back to top button