एक दूसरे के पर्याय बन चुके कांग्रेस और माफिया… CM Yogi का कांग्रेस पर तीखा प्रहार

Hariyana Assembly Election: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर बड़ा जुबानी हमला बोला. हरियाणा के हांसी में भाजपा प्रत्याशी के लिए रैली को संबोधित करने पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे यहां आते ही राम दरबार के दर्शन हो गए लेकिन कोई रावण की वेशभूषा में नजर नहीं आया। लगता है कि आपने तय कर लिया कि रावण, कुंभकर्ण, मेघनाद की वेशभूषा में केवल कांग्रेस के लोगों को रहना चाहिए।

योगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में कांग्रेस ने बाधा खड़ी की। जब पूरी दुनिया प्रफुल्लित है। कांग्रेस का एक बदनसीब नेता आज भी इसको अच्छा नहीं मानते, घडि़याली आंसू बहा रहे हैं। जिनको अपने धर्म -संस्कृति को लेकर को लेकर गौरव की अनुभूति न होती हो ,दुर्भाग्य से उन लोगों के हाथों में सत्ता चली गई।

कोरोना काल में नदारद रहें राहुल गाँधी
मुक्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के समय राहुल गांधी कहीं नहीं दिखे। पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर भाजपा के कार्यकर्ता अपनी जान की परवाह किए बिना जनता की सेवा कर रहे थे। देश के संकट के समय राहुल गांधी को 140 करोड़ भारतीय नहीं इटली की नानी याद आती है। जो संकट के समय आपके साथ खड़ा नहीं होता उसको चुनने की गलती मत करना।

एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं कांग्रेस और माफिया
सीएम योगी ने कांग्रेस पर तीखा फर करते हुए कहा कि आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद, भ्रष्टाचार की जनक कांग्रेस है। कांग्रेस और माफिया एक दूसरे के पर्याय बन गए हैं। यह लोग गठजोड़ कर जनता जनार्दन का शोषण करते हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में बडे़ बड़े माफिया जेल चले गए या जहन्नुम चले गए। यूपी में न कर्फ्यू है न दंगा है वहां सब चंगा है।

संसाधनों पर मुसलमानों का पहला हक
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का होगा लेकिन पीएम मोदी ने कहा- देश के संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, वंचितों, दलितों एवं पिछड़ों का होगा.

सीएम ने कहा कि डबल इंजन सरकार की ताकत का अहसास आज पूरा भारत कर रहा है. हरियाणा की जनता का भरोसा डबल इंजन सरकार की सुशासन और विकासपरक नीतियों पर है. हांसी विधान सभा क्षेत्र समेत प्रदेश की जनता भाजपा की जीत सुनिश्चित करने जा रही है.

यह भी पढ़ें…

Back to top button