संविधान की रक्षा के लिए BJP के खिलाफ कांग्रेस की लड़ाई… ‘गांधी’ की धरती से होगी शुरुआत

Gujarat News: गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे कांग्रेस के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान राज्यसभा सांसद जेबी माथेर ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम गुजरात से ही भाजपा के एजेंडे के खिलाफ अपनी लड़ाई शुरू कर रहे हैं।

कांग्रेस की राज्यसभा सांसद जेबी माथेर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “गुजरात महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमि है और गुजरात से ही हम भाजपा के एजेंडे और फैसलों के खिलाफ अपनी लड़ाई शुरू कर रहे हैं। यह निश्चित रूप से सबसे महान और ऐतिहासिक एआईसीसी सत्रों में से एक होगा, जो 64 साल बाद हो रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारा संघर्ष भारत के संविधान, संवैधानिक मूल्यों, लोगों के अधिकारों, बहुसंख्यकों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बचाने और देश के सेक्युलर ढांचे की रक्षा के लिए है। सबसे जरूरी बात, इन सभी मुद्दों को संबोधित करने के लिए हम संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करेंगे। सीडब्ल्यूसी ने भी इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाया है। हम यहां इस पर चर्चा करेंगे। निश्चित रूप से, यह कांग्रेस की राजनीति और भारत के इतिहास में एक शानदार पन्ना और अध्याय होगा।”

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘आधे लोग भाजपा से मिले हुए हैं’ वाले बयान पर जेबी माथेर ने कहा, “ये ऐसे मामले हैं, जिनका हमें विश्लेषण और समझने की जरूरत है और अगर वाकई कुछ लोग ऐसे हैं, तो उन्हें यह समझना चाहिए कि इस समय देश की सबसे बड़ी जरूरत भाजपा के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होना है। हम सभी को एक साथ आना चाहिए और हमें इस लड़ाई में एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए।”

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अधिवेशन के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सरकार पिछले 11 सालों से सत्ता में है, लेकिन दुर्भाग्य देखिए कि विपक्ष के किसी भी नेता को सदन में अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया जाता है। यहां तक कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी बोलने नहीं दिया जाता है। ऐसे में आप इस बात का सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि जब वह (सरकार) राहुल गांधी जैसे नेता को बोलने नहीं दे रहे हैं, तो भला इस देश के आम लोगों को कैसे बोलने देंगे? यह अपने आप में बड़ा सवाल है, जिस पर हम सभी को एकजुट होकर विवेचना करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button