CM योगी ने राहुल गांधी को कहा ‘नमूना’, कांग्रेस नेताओं ने किया बवाल

CM Yogi on Rahul Gandhi: यूपी के CM योगी आदित्यनाथ के राहुल गांधी को ‘नमूना’ कहे जाने पर सियासत तेज हो गई है। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ नफरत फैलाने का काम करते हैं।

CM Yogi on Rahul Gandhi: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, “सीएम योगी और पीएम मोदी हमेशा नफरत फैलाने का काम करते हैं। उनका बयान सही नहीं है। वे सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं और पिछले 11 साल में देश को कुछ मिला नहीं है। उन्हें (सरकार) अपना परफॉर्मेंस बढ़ाना चाहिए और उनके बारे में लोग क्या कहते हैं, इस पर भी एक नजर डालनी चाहिए। वे सिर्फ हमारी संस्कृति और परंपरा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।” ‘

सौगात-ए-मोदी’ किट पर भी उन्होंने तंज कसा। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि बेरोजगार को रोजगार देने की सौगात का क्या हुआ? भारत में काला धन वापस लाने की सौगात का क्या हुआ? किसानों की फसलों के दाम बढ़ाने की सौगात का क्या हुआ? अगर पीएम मोदी इन सवालों के जवाब भी दे दें, तो अच्छा होगा।

महाराष्ट्र में बुलडोजर कार्रवाई पर हर्षवर्धन सपकाल ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को तालिबान बनाने पर देवेंद्र फडणवीस सरकार तुली हुई है। वक्फ (संशोधन) विधेयक पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा, “संवैधानिक दायरे के तहत देश की संसद में जिस भी मुद्दे पर बहस होती है, वह अच्छी बात है। मगर मुझे लगता है कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में चर्चा के बाद ही इस पर बोलना बेहतर है।”

वहीं, राम कदम ने राहुल गांधी को ‘नमूना’ कहे जाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “उन्होंने (योगी आदित्यनाथ) क्या गलत कहा है। जो सही है, उन्होंने वही बात बोली है। मैं यह पूछना चाहता हूं कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कौन सा चुनाव जीती है? अभी तक जितने भी चुनाव हुए हैं, वो कांग्रेस हारी है और उनकी पार्टी के कद्दावर नेता भी पार्टी छोड़कर चले गए हैं। विदेश में जाकर भारत की बदनामी करने वाला शख्स अगर ‘नमूना’ नहीं है तो क्‍या है?”

Back to top button