RSS प्रमुख के ‘भगवान’ वाले बयान पर कांग्रेस का PM मोदी पर कटाक्ष

Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत पिछले एक सप्ताह से झारखंड में हैं। तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के प्रांत प्रचारकों (क्षेत्रीय प्रमुख) की बैठक में शामिल होने वे 12 जुलाई को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे थे। 18 जुलाई को वे गुमला जिले के बिशुनपुर में थे। वहां उन्होंने स्वयंसेवी संस्था विकास भारती द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने एक सामान्य टिप्पणी की, जो हर आदमी पर लागू होती है।

लेकिन अब इसके राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं। ऐसा इसलिए कि बीते सवा महीने में दो मौकों पर मोहन भागवत के जिस तरह के बयान आए हैं, उसमें किसी के नाम का उल्लेख तो नहीं है, लेकिन समय और संदर्भ से लोग यही अनुमान लगाते रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी को लक्ष्य कर उन्होंने ये बातें कहीं।

संघ प्रमुख भागवत ने ऐसा क्या कहा ?
गुमला में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- प्रगति और विकास का कोई अंत नहीं है। इंसान पहले सुपरमैन, फिर देवता और उसके बाद भगवान बनना चाहता है। उन्हें लगातार काम करते रहना चाहिए, क्योंकि विकास का अंतहीन सिलसिला है। तकरीबन सवा महीने पहले लोकसभा के चुनाव परिणाम की घोषणा के हफ्ते भर बाद 10 जून को भी भागवत ने ऐसा ही एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था- काम सब लोग करते हैं, लेकिन काम करते समय मर्यादा का पालन करना चाहिए। मर्यादा का जो पालन करके चलता है, वह कर्म करता है, लेकिन कर्मों में लिप्त नहीं होता। उसमें अहंकार नहीं आता कि मैंने किया है। वो ही सेवक कहलाने का अधिकारी रहता है।

भाजपा और संघ के बीच तनातनी की गंध
मोहन भागवत ने कोई असामान्य बात नहीं कही है। यह सब पर लागू होती है। लेकिन समय और संदर्भ ऐसे रहे कि उनके बयान को लोगों ने नरेंद्र मोदी से जोड़ कर देखना शुरू कर दिया। इसमें लोगों को भाजपा और संघ के बीच तनातनी की गंध भी महसूस होने लगी। मोहन भागवत का पहला बयान लोकसभा चुनाव में भाजपा को अकेले पूर्ण बहुमत न मिलने के बाद आया था।

इसी क्रम में उन्होंने मणिपुर की हिंसा का भी जिक्र किया तो अनुमान लगाने वाले लोगों ने पक्के तौर पर मान लिया कि निश्चित ही भागवत ने नरेंद्र मोदी को लक्ष्य कर यह बयान दिया है। तनातनी के अनुमान का एक और आधार है। लोकसभा चुनाव के दौरान ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कह दिया कि ‘अब पार्टी को संघ की बैसाखी की जरूरत नहीं। पहले जरूर इसकी जरूरत पड़ती थी।’

मोहन भागवत के बयान पर जयराम रमेश ने कसा तंज
गौरतलब है कि मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट किया,”मुझे यकीन है कि स्वयंभू नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री को इस ताज़ा अग्नि मिसाइल की ख़बर मिल गई होगी, जिसे नागपुर ने झारखंड से लोक कल्याण मार्ग को निशाना बनाकर दागा है।”

पीएम मोदी ने कहा था, ‘जब तक मेरी मां जीवित थीं, मुझे लगता था कि मैं बायोलॉजिकली रूप से पैदा हुआ हूं. उनके निधन के बाद, जब मैं अपने अनुभवों को देखता हूं, तो मुझे यकीन हो जाता है कि मुझे भगवान ने भेजा है. यह ताकत मेरे शरीर से नहीं है. यह मुझे भगवान ने दी है. इसलिए भगवान ने मुझे ऐसा करने की क्षमता, शक्ति, शुद्ध हृदय और प्रेरणा भी दी है. मैं भगवान द्वारा भेजा गया एक इंस्ट्रूमेंट मात्र हूं.

यह भी पढ़ें:

जम्मू कश्मीर के डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो जवान घायल

गुरुग्राम समेत 5 शहरों में ED की रेड, 1300 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी का मामला…

अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत, फिर भी रहेंगे जेल में?

Back to top button