कोपा अमेरिका कप फुटबाल: अर्जेंटीना से भी छिनी मेजबानी, टूर्नामेंट के आयोजन पर खतरा

2021 Copa América

साओ पाउलो। कोपा अमेरिका कप फुटबाल के आयोजन में केवल दो सप्ताह का समय बचा है लेकिन उसके पास कोई मेजबान नहीं है। कारण यह है कि दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था कॉनमेबोल ने अर्जेंटीना की मेजबानी भी खारिज कर दी है, क्योंकि वहां कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

यह घोषणा रविवार की रात को की गई जिससे दक्षिण अमेरिका की इस टॉप फुटबॉल टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। कोरोना महामारी के कारण यह टूर्नामेंट पिछले साल भी स्थगित कर दिया था। इस साल 13 जून से 10 जुलाई के बीच इसका आयोजन होना है।

अर्जेंटीना और कोलंबिया को कोपा अमेरिका की संयुक्त मेजबानी सौंपी गई थी। कोलंबिया में राजनीतिक उथल-पुथल के कारण उसे पहले ही संयुक्त मेजबान से हटा दिया गया था। अर्जेंटीना ने अकेले मेजबानी करने की पेशकश की थी, लेकिन अब वह भी इसका आयोजन नहीं कर पाएगा।

कॉनमेबोल ने ट्विटर पर इस नए घटनाक्रम की घोषणा की और बाद में एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि कर दी। कॉनमेबोल ने किसी देश का नाम लिए बिना कहा कि कुछ अन्य देशों ने इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के आयोजन में दिलचस्पी दिखायी है और वह उनका आकलन कर रहा है।

कॉनमेबोल ने कहा, ‘नए मेजबान की जल्द घोषणा की जाएगी।’ दक्षिण अमेरिका की टीमें दो सप्ताह बाद शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए तैयारियों में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button