Neja Mela को लेकर संभल में बढ़ा विवाद… चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के सम्भल में नेजा मेला को लेकर हाल ही में विवाद सुर्खियों में आया है। यह मेला परंपरागत रूप से होली के एक सप्ताह बाद सैयद सालार मसूद गाजी की याद में आयोजित किया जाता रहा है….हालांकि, इस बार पुलिस प्रशासन ने इसे आयोजित करने की अनुमति नहीं दिया है

मंगलवार को जब मेले के आयोजन के लिए ढाल गाड़े जाने की तैयारी थी, पुलिस ने स्थान को सीमेंट से ढक दिया और पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। हालांकि, फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, और पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है ताकि शांति बनी रहे।

यह भी पढ़ें…

Mahakumbh की सफलता पर शिखर सम्मेलन… राजधानी में होगा विशेषज्ञों का जमावड़ा

प्रशासन ने मेले की अनुमति क्यों नहीं दी?
स्थानीय प्रशासन ने ऐतिहासिक और धार्मिक कारणों से इस मेले की अनुमति देने से इनकार कर दिया। प्रशासन का मानना है कि इस आयोजन से सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है, और कुछ समुदायों ने भी इस पर आपत्ति जताई थी।

यह भी पढ़ें…

योगी सरकार के बेमिशाल 8 साल… ‘सबका साथ, सबका विकास’ का विजन हुआ साकार

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया ‘परंपरा गलत’
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने कहा कि नेजा मेले की परंपरा सही नहीं थी और ऐसे आयोजनों से विकास बाधित होता है। उन्होंने बताया कि यह मेला सलार गाजी के नाम पर मनाया जाता था, जो महमूद गजनवी का भांजा था। प्रशासन के अनुसार, सलार गाजी लूटमार और हत्याओं के उद्देश्य से भारत आया था, इसलिए उसकी याद में कोई आयोजन उचित नहीं है।

सोशल मीडिया पर कड़ी नजर, अफवाहों पर कार्रवाई
पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी को भी गैर जरूरी गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें…

लखनऊ में वकीलों और पुलिस का विवाद अब सड़कों पर …हाई अलर्ट पर शासन

Back to top button