नोएडा पंहुचा कोरोना वायरस; दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में भी बढ़े केस..अलर्ट जारी

Covid case in noida: यूपी के नोएडा जिले में कोविड संक्रमण के मामलों में फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि छह महिलाओं समेत नौ और लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

Covid case in noida: ये सभी मामले निजी लैब में कराई गई जांचों के बाद सामने आए हैं। नए मामलों के साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या अब 10 हो गई है। सभी मरीजों को फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और संपर्क में आए लोगों की जानकारी एकत्र करने में जुटी हैं।

इनमें से अधिकांश मरीज बिसरख ब्लॉक की विभिन्न सोसायटियों में रहने वाले हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि इस बार के कोविड से ज्यादा खतरा लोगों को नहीं है, लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है, ना कि डरने की।

अभी तक के मिले सभी मरीजों का इलाज उनके घर में ही आइसोलेशन में हो रहा है। सभी में सर्दी, जुकाम और खांसी संबंधित शिकायत देखने को मिली हैं। मौसम में हो रहे अचानक बदलाव के कारण भी यह संभव है, लेकिन इसमें कोविड के कुछ लक्षण का आना लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

जिला हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. अमित कुमार ने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्र जांच किट विभाग से प्राप्त कर सकते हैं। पहली कोविड मरीज के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नमूना निजी लैब से मांगा गया है और उसे नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) भेजा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से घबराने की बजाय सतर्कता बरतने की अपील की है।

कोविड से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8766367005 जारी किया गया है, जिस पर कॉल कर सहायता ली जा सकती है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि इलाज और जांच की सभी जरूरी व्यवस्था की जा रही हैं।

Back to top button