कोरोना इफेक्ट: इस बार ऑनलाइन होगा लोनावाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

मुंबई। पांचवा लोनावाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इंडिया (एलआईएफएफआई- लिफ्फी) 2020 इस बार कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन आयोजित होगा।

यह फिल्म फेस्टिवल 27 से 29 नवंबर, 4 से 6 दिसंबर और 11 से 13 दिसंबर को हर दिन शाम 6 बजे से ऑनलाइन शुरू होगा।

वेबसाइट www.liffi. को विजिट कर फिल्मों और फेस्टिवल के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

फेस्टिवल के डायरेक्टर महादेव टोडी है और विवेक वासवानी द्वारा इसकी रूपरेखा तैयार की गई है।

विख्यात पैनलिस्ट अनंत महादेव, म्यूजिक जोड़ी आनंद मिलिंद, प्रवेश सिप्पी, दिव्या सोलगामा आदि का फेस्टिवल में योगदान है।

फेस्टिवल में हर दिन एक फिल्म दिखाई जाएगी और सम्पूर्ण अवधि के दौरान कुल 9 हिंदी फिल्म तथा विभिन्न भाषाओं में 4 से 5 शार्ट  फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी

अपने पांचवें वर्ष में लिफ्फी बहुआयामी फिल्म निर्माता और वितरक एनएन सिप्पी को श्रद्धांजलि दे रहा है।

फेस्टिवल में उनकी कुछ उत्कृष्ट फिल्में जैसे वह कौन थी, गुमनाम, देवता सरगम, फकीरा, चोर मचाए शोर आदि प्रदर्शित की जाएंगी।

इनके अलावा ‘पापा कहते हैं’ और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराही गई ‘मुक्ति भवन’ भी प्रदर्शित की जाएगी।

फेस्टिवल के डायरेक्टर माधव टोदी ने कहा कि महामारी हमारी भावनाओं को न तोड़ सके, इसलिए इस वर्ष हम फेस्टिवल का ऑनलाइन आयोजन कर रहे है।

हम रोचक फिल्मों इंटरएक्टिव मास्टर क्लास और वर्कशॉप के साथ भारत के लोगों का मनोरंजन करना और एज्यूटेनिंग करने का अपना प्रयास जारी रखेंगे।

इस वर्ष हम फिजिकल संस्करण का आयोजन नहीं कर रहे हैं। इससे हमने घर पर आराम सहित अपने परिवार के साथ हर किसी के लिए आनंद लेने के लिए रोचक चयन करने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है।

फेस्टिवल का प्रथम चार संस्करण अति सफल रहा था। भारतीय फिल्म उद्योग के कई सम्मानित कलाकार और फिल्म निर्माता जैसे श्याम बेनेगल, नसीरुद्दीन शाह, शबाना आज़मी, केतन मेहता, गोविंद निहलानी, सुधीर मिश्रा, दीपा शाही, राजित कपूर, मुकेश खन्ना, कंवलजीत सिंह आदि समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।

Back to top button