कोविड के नए वेरिएंट ‘FLiRT’ की दस्तक, अमेरिका में मिले नए केस..

Covid New variant Flirt: कोरोना महामारी का डर अब तक लोगों के जह्न से निकला नहीं है. अब एक बार फिर कोरोना के नए वेरिएंट ‘FLiRT’ ने दस्तक दी है. इसके कारण एक बार फिर लोग इस बीमारी को लेकर दहशत में है.

कोविड के एक नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है. कोरेना का नया वेरिएंट FLiRT अमेरिका में फैल रहा है. इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आइए जानते हैं कि ये वेरिएंट क्या हैं और इससे भारत में कितना खतरा है.

कोरोना वायरस इस बार नया रूप बदलकर आया है. कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं. इस बार कोविड का FLIRT वेरिएंट आया है. अमेरिका में इसके केस तेजी से बढ़ रहे है. यह वेरिएंटओमिक्रॉन के समूह से है. अमेरिका में बीते दो हफ्ते से इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इसके केस बढ़ सकते हैं. अमेरिका सीडीसी के मुताबिक, इस वेरिएंट को WHO ने वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट के कैटेगरी में रखा है और इसपर निगरानी रखने कि सलाह दी है.

अमेरिका के वैज्ञानिकों का मानना है कि नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. फिलहाल कोविड के कुल मामलों में से 7 फीसदी इस नए वेरिएंट के ही है. आने वाले दिनों में इसका संक्रमण बढ़ सकता है. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है.

कोविड के नए वेरिएंट के खतरे के ही बीच इसके बारे में जानना भी जरूरी है. क्या ये वेरिएंट खतरनाक है और भारत में भी इससे खतरा हो सकता है? आइए इस बारे में एक्सपर्ट्स से जानते हैं.

क्या है FLIRT वेरिएंट?

राजीव गांधी हॉस्पिटल(दिल्ली) में डॉ. अजित कुमार बताते हैं कि कोरोना एक वायरस है और वायरस हमेशा मौजूद रहते हैं. बस इनका प्रभाव कम होने लगता है. कोविड के पिछले दो सालों के पैटर्न पर नजर डालें तो कोरोना का खतरा लगातार कम होता जा रहा है. अब ये वायरस सामान्य खांसी -जुकाम की तरह रह गया है. वायरस के लक्षण भी बहुत हल्के रह गए हैं, हालांकि वायरस खुद को जिंदा रखने की कोशिश करता है.

इसी क्रम में वह खुद में बदलाव करता रहता है. इससे नए वेरिएंट बनते रहते हैं. यही कारण है कि हर कुछ महीनों के अंतराल के बाद कोरोना के नए वेरिएंट सामने आते रहते हैं. इसी क्रम में ही नया वेरिएंट FLIRT आया है. यह ओमिक्रॉन का ही एक सब वेरिएंट है.

क्या नए वेरिएंट से है खतरा

डॉ कुमार कहते हैं कि ओमिक्रॉन वेरिएंट बीते साल से भी ज्यादा समय से दुनियाभर में है. इसके नए वेरिएंट भी आते रहते हैं, लेकिन यह खतरनाक नहीं है. ओमिक्रॉन के किसी भी सब वेरिएंट से लंग्स में इंफेक्शन के मामले नहीं दिखे गए हैं. ऐसे में FLIRT वेरिएंट से भी किसी गंभीर खतरे कि आशंका नहीं है. लेकिन फिर भी सावधानी बरतने की सलाह है.

फिलहाल यह देखना होगा कि भारत में कोविड के जो केस आ रहे हैं उनमें नया वेरिएंट तो नहीं है. इसके लिए जीनोम सीक्वेंसिंग को बढ़ाना होगा. संक्रमितों के सैंपलों का टेस्ट करना होगा.अगर मरीजों में नया वेरिएंट मिलता है तो उनको आइसोलेट करके लक्षणों पर नजर रखनी होगी.

क्या हैं लक्षण

शरीर में दर्द, बुखार, सिर दर्द, गले में दर्द, नाक बहना, मांसपेशियों में दर्द

कैसे करें बचाव

महामारी विशेषज्ञ डॉ जुगल किशोर बताते हैं कि कोविड का वायरस खत्म नहीं हुआ है. इसके वेरिएंट आगे भी आते रहेंगे. ऐसे में यह सोचकर लोगों को घबराना नहीं है. सबसे जरूरी है कि बचाव पर ध्यान दें. अपनी सेहत का ध्यान रखें और हाथ धोकर भोजन करें. फ्लू के लक्षण वाले व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें. अगर बुखार या खांसी जुकाम जैसी कोई परेशानी है तो अस्पताल जाकर जांच कराएं.

Back to top button