कोरोना ने रोकी आलिया-रणबीर की शादी, जानें क्या बोले एक्टर

मुंबई। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की चर्चा काफी समय से चल रही है। साल की शुरुआत में खबरें थीं कि दोनों 2020 के अंत तक शादी कर सकते हैं।  

खबरों की पुष्टि करते हुए रणबीर कपूर ने कहा है कि यदि कोरोना का संकट न आया होता तो वह और आलिया अब तक शादी के बंधन में बंध चुके होते।

हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा कि कोरोना के संकट ने जिंदगी को काफी प्रभावित किया है। इसी के चलते उन्होंने शादी को टालने का फैसला लिया है।

रणबीर कपूर का कहना है कि वह कुछ और कहने की बजाय यही कहना चाहते हैं कि हम जल्दी ही शादी करेंगे। आलिया के बारे में बात करते हुए रणबीर कपूर ने कहा कि वह हमेशा कुछ न कुछ सीखने का प्रयास करती रहती हैं।

लॉकडाउन के दौरान आलिया भट्ट ने गिटार से लेकर स्क्रीन राइटिंग तक कई चीजें सीखने की कोशिश की है।

उन्होंने कहा कि आलिया भट्ट ओवरएचीवर हैं और मैं उसके मुकाबले खुद को अंडरएचीवर फील करता हूं। कोरोना संकट के दौरान मैंने कुछ भी सीखने का प्रयास नहीं किया।

रणबीर कपूर ने कहा कि कोरोना संकट की शुरुआत के दौर में वह पिता ऋषि कपूर के निधन के चलते परेशान थे। उसके बाद वह उससे उबरे तो उन्होंने अपना वक्त किताबें पढ़ने, परिवार के साथ वक्त बिताने और हर दिन दो से तीन फिल्में देखने में गुजारा।

रील लाइफ की बात करें तो आलिया और रणबीर कपूर फिलहाल अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ आने की तैयारी में हैं।

इस फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन अक्किनेनी भी नजर आएंगे।

Back to top button