IND vs ENG: अभिषेक शर्मा ने T20I में बनाया ‘महारिकॉर्ड’, विश्व क्रिकेट भी चौंका

IND vs ENG 1st T20I: अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों में 79 रन की विस्फोटक पारी खेली और भारत के जीत के हीरो रहें।

IND vs ENG 1st T20I: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज का पहला टी 20 जीत लिया है. कोलकाता में खेले गए मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की. इस मैच में अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद पर 79 रन बनाए। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में भारतीय स्पिनर्स ने इंग्लैंड को सिर्फ 132 रनों पर समेट दिया. वरुण चक्रवर्ती 23 रन देकर 3 विकेट लिए और अक्षर पटेल 22 रन देकर 2 विकेट के साथ शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों को दबाव में रखा।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी सबसे तेज फिफ्टी

अभिषक शर्मा ने इस मुकाबले में सिर्फ 20 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली। यह इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी भारतीय बल्लेबाज की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है। युवी ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ 12 गेंदों पर फिफ्टी ठोक दी थी। यह आज भी आईसीसी के किसी फुल मेंबर देश के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी है। उसी मैच में युवी ने स्टुअर्ट ब्रॉड को ओवर की सभी 6 गेंदों पर 6 छक्के मारे थे।

अभिषेक शर्मा ने रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे(Abhishek Sharma Record for Most Sixes)

अभिषेक के आठ छक्कों ने टी20I में लक्ष्य का पीछा करते हुए छह छक्कों के पिछले भारतीय रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा (दो बार हासिल किया), सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल और अक्षर पटेल के नाम संयुक्त रूप से है. वैश्विक स्तर पर, टी20I में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अधिक 18 छक्के लगाने का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है.

मामूली से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सिर्फ 12.5 ओवर में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली और संजू सैमसन (20 गेंदों पर 26 रन) और तिलक वर्मा (16 गेंदों पर 19 रन) ने साथ दिया, जिससे भारत ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया. अभिषेक ने लगातार छक्कों की झड़ी लगाते हुए आदिल राशिद की गेंदों पर तीन, मार्क वुड की गेंदों पर दो और जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवरटन और गस एटकिंसन की गेंदों पर एक-एक छक्का लगाया. हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 68 रनों की जुझारू पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

Back to top button