
AFG vs SA: साउथ अफ्रीका की धीमी शुरुआत, एक हार भी पड़ सकती है भारी
AFG vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला पाकिस्तान के कराची में हो रहा है।
Champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान (AFG vs SA) और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जा रहा। कराची के नेशनल स्टेडियम में टूर्नामेंट के तीसरे मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के पिछले कुछ समय से जिस तरह के प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं, उसे देखते हुए यह मुकाबला काफी करीबी हो सकता है। अफगानिस्तान की टीम वनडे विश्व कप 2023 में दमदार प्रदर्शन और उसके बाद से वनडे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन के दम पर इस टूर्नामेंट में उतरेगी।
अफ्रीका की धीमी शुरुआत
साउथ अफ्रीका ने धीमी शुरुआत की है। मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान को पहली सफलता दिला दी है। कप्तान टेंबा बवुमा क्रीज पर रिकल्टन का साथ दे रहे। 9 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 45/1, रिकल्टन 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पहले झटके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम उबरने में लगी है। इस मिशन में उसके बल्लेबाज रिकल्टन भी बड़ा योगदान दे रहे हैं। उन्होंने फारुकी पर छक्का भी लगाया है। पहला पॉवरप्ले खत्म हो चुका है।
अब तक दोनों टीमें वनडे में पांच बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जहां दक्षिण अफ्रीका ने 3-2 से बढ़त बना रखी है। हालांकि, अफगानिस्तान ने पिछले साल शारजाह में 2-1 से वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचा था।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।
दक्षिण अफ्रीका : रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी जोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।